विज्ञापन

हनुमान बेनीवाल फैक्टर की काट ढूंढने में जुटी बीजेपी, नागौर में जाटलैंड फॉर्मूले पर मंथन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर में पूर्व विधायक और जाट नेता ऋषिपाल मिर्धा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच नागौर और आसपास के इलाकों की राजनीतिक स्थिति को लेकर लंबी बातचीत हुई.

हनुमान बेनीवाल फैक्टर की काट ढूंढने में जुटी बीजेपी, नागौर में जाटलैंड फॉर्मूले पर मंथन

Rajasthan Politics: RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल बीजेपी के लिए बड़ा रोड़ा बन रहे हैं. ऐसे में हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेताओं के बीच जारी सियासी बयानबाजी के बीच राजस्थान में भाजपा ने मारवाड़ के जाट वोट बैंक पर फोकस बढ़ा दिया है. पार्टी अब हनुमान बेनीवाल फैक्टर को संतुलित करने के लिए पुराने जाट नेताओं को फिर से साथ लाने की कोशिश में जुटी है.

जाट नेता ऋषिपाल मिर्धा से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर में पूर्व विधायक और जाट नेता ऋषिपाल मिर्धा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच नागौर और आसपास के इलाकों की राजनीतिक स्थिति को लेकर लंबी बातचीत हुई. इस बैठक में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और भाजपा नेता जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे.

ऋषिपाल मिर्धा का बीजेपी को पूरा समर्थन

बैठक के बाद ऋषिपाल मिर्धा ने कहा कि जाट समाज का भाजपा में भरोसा बरकरार है. नागौर के युवाओं की आकांक्षाओं को भाजपा ही पूरा कर सकती है. मिर्धा ने साफ संकेत दिए कि भाजपा आने वाले महीनों में जाटलैंड में ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है.

बैठक में नागौर सहित आसपास के जाट बहुल जिलों में मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम कराने को लेकर भी चर्चा हुई. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर पार्टी की संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी गई है.

सूत्रों के अनुसार भाजपा का उद्देश्य बेनीवाल के प्रभाव को सीमित करते हुए जाट समाज में भरोसा फिर से मजबूत करना है. वहीं मिर्धा जैसे पुराने नेताओं की वापसी से पार्टी को स्थानीय सियासत में नई ताकत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सियासी घमासान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत पर बोला हमला कहा- उन्हें जमीन खिसकने का डर

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close