
Govind Singh Dotasra: देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नजदीक है. जहां सत्तापक्ष बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं विपक्ष की ओर से भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा की गई है. वहीं उपराष्ट्रपति पद को लेकर राजस्थान में सियासत छिड़ी हुई है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से जहां जाट समाज के अपमान को देखा जा रहा है. वहीं धनखड़ के सामने नहीं आने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रही है. वहीं राजस्थान में तब हंगामा और बढ़ गया जब बीजेपी उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने जाट बताया. हालांकि यह दावा किया गया है कि राधाकृष्णन दक्षिण भारतीय है.
डोटासरा ने धनखड़ को लेकर दागे सवाल
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े और उसके बाद किसी के सामने नहीं आने को रहस्यमय घटना बताते हुए पूछा कि आखिर धनखड़ को क्या नजर बंद कर दिया गया है? दिल्ली दौरे पर पहुंचे डोटासरा ने कहा कि आखिर पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं? किसने उन्हें गायब कर दिया? डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से उनका अपमान किया गया, वह सामने नहीं आया. पीसीसी चीफ ने सवाल किया कि क्या उनसे बंदूक की नोक पर इस्तीफा लिखाया गया? डोटासरा ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया या लिया गया? वह बीमार हैं या नहीं हैं, यह भी एक रहस्य बना हुआ है.
इसके साथ ही उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन के लिए कहा कि जिनको एनडीए ने उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है, वह खुद तो अपनी जाति की बात नहीं कर रहे. लेकिन बीजेपी के दूसरे नेता उनकी जाति गिनवा रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि, इसका मतलब एनडीए चुनाव हार रहा है और इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है.
राधामोहन दास अग्रवाल पर तीखा वार
दरअसल राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राज्यसभा सांसद और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि राधाकृष्णन भी जाट समाज से ही आते हैं. इस पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि अगर राधा मोहन अग्रवाल ऐसी बात करते हैं, तो उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. डोटासरा ने कहा कि मोदी जी तो खुद कहते हैं कि वह जाति की बात नहीं करते और वह जाति का जनगणना के भी खिलाफ हैं.
डोटासरा ने कहा कि धनखड़ खुद अपने आपको जाट समाज से होने पर गौरवान्वित होने की बात कह चुके हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि धनखड़ ने तो राज्यसभा में जातिय गौरव की बात कही थी.
उपराष्ट्रपति पद चुनाव और सियासत से जुड़े सवाल-जवाब
Q1. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह क्या है?
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे रहस्यमय घटना बताया है और सवाल उठाया है कि क्या उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है.
Q2. सीपी राधाकृष्णन कौन हैं?
सीपी राधाकृष्णन बीजेपी के उम्मीदवार हैं जिन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है. वह दक्षिण भारतीय हैं और उनका जनसंघ और आरएसएस से गहरा नाता है.
Q3. जाट समुदाय की भूमिका क्या है?
जाट समुदाय राजस्थान में एक प्रभावशाली समुदाय है और जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से इस समुदाय के अपमान की बात कही जा रही है.
Q4. गोविंद सिंह डोटासरा का बयान क्या है?
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि अगर राधामोहन दास अग्रवाल सीपी राधाकृष्णन को जाट बताते हैं, तो उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि धनखड़ के इस्तीफे के बाद बीजेपी में जाट नेतृत्व पूरी तरह गायब हो गया है.
Q5. उपराष्ट्रपति चुनाव का महत्व क्या है?
उपराष्ट्रपति चुनाव एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना है जिसमें देश के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए उम्मीदवार चुने जाते हैं. इस चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर होती है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: धौलपुर के झरने में डूबा एयरफोर्स का जवान, अकेला छोड़ गए दोस्त; SDRF कर रही तलाश