विज्ञापन

Rajasthan HC Bar Polls: बम की धमकी के बीच जयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव आज, 5500 से अधिक वकील करेंगे मतदान

Rajasthan High Court Jaipur Bar Association Elections 2025: बम की धमकियों के बीच हो रहा यह चुनाव, राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में सबसे हाई-प्रोफाइल और सुरक्षा-प्रधान चुनावों में से एक बन गया है, जहां न सिर्फ लोकतंत्र बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की भी कड़ी परीक्षा हो रही है.

Rajasthan HC Bar Polls: बम की धमकी के बीच जयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव आज, 5500 से अधिक वकील करेंगे मतदान
हाईकोर्ट में 42वें अध्यक्ष के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में, कल आएगा नतीजा
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में आज (गुरुवार) गहमागहमी का माहौल है. राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बार एसोसिएशन (HCJBA) के वार्षिक चुनाव आज हो रहे हैं. यह चुनाव इसलिए भी खास और तनावपूर्ण बन गया है क्योंकि परिसर को लगातार मिल रही बम धमाकों की धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. हाईकोर्ट परिसर आज पूरी तरह से अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ते के घेरे में है. 5519 वकील आज अपने 42वें अध्यक्ष, महासचिव सहित कुल 17 पदों के लिए मतदान कर रहे हैं, जिसके लिए कुल 66 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Jaipur Bar Association Election Update

Photo Credit: NDTV Reporter

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह

बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी जेपी गुप्ता, दिनेश पाठक, और एनएस शेखावत ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो गई और शाम 5 बजे तक चलेगी. सुरक्षा की दृष्टि से आज कई बड़े कदम उठाए गए हैं:

  • हाईकोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
  • करीब 100 पुलिसकर्मी वर्दी और सिविल ड्रेस दोनों में तैनात होकर परिसर की निगरानी कर रहे हैं.
  • मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, जो पूरे परिसर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
  • सुरक्षा जांच के लिए मेटल डिटेक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और पूरी जांच के बाद ही वकीलों को प्रवेश दिया जा रहा है.
  • मतदान से पहले पूरे हाईकोर्ट परिसर को गहनता से सर्च किया गया.

चुनावी मैदान में 66 उम्मीदवार, 5519 मतदाता

यह चुनाव हाईकोर्ट की न्यायिक प्रक्रियाओं में वकीलों के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष, 5,519 पंजीकृत वकील मतदान के पात्र हैं. सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए इस बार 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 17 पदों पर चुनाव हो रहा है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सतीशचंद्र सभागार में मतदान के लिए 70 बूथ बनाए गए हैं, ताकि इतनी बड़ी संख्या में मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

मतगणना कल, शुक्रवार को आएगी तस्वीर साफ

मतदान प्रक्रिया आज शाम 5 बजे समाप्त होने के बाद, वोटों की गिनती कल शुक्रवार, 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मतगणना के बाद ही बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की तस्वीर साफ हो पाएगी और पता चलेगा कि वकीलों के सबसे बड़े संगठन का नेतृत्व कौन करेगा. मतगणना कक्ष की गतिविधियों को वकीलों के लिए 3 LED स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाने की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:- LIVE: हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद पर हिंसा, इंटरनेट बंद, विधायक घायल; जानें पल-पल का अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close