Accident In Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रात करीब 12 बजे अंबेरी से देबारी की तरफ रॉन्ग साइड में जा रही कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई. मृतकों में से एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है. एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है.
कार रॉन्ग साइड थी, आमने-सामने की हुई टक्कर
सुखेर थाने के थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि कार में देलवाड़ा राजसमंद के रहने वाले हिम्मत खटीक (32), बेदला के रहने वाले पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी के निवासी गोपाल नगारची (27) और सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) मेत इनका एक अन्य साथी सवार थे. ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे. तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से ट्रोला आ गया.
कार में चिपक गए शव
ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश भी लेकिन, उसे जगह नहीं मिल पाई. ऐसे में वह कार से जा भिड़ा. आमने-सामने की टक्कर में कार बुरी तरह पिचक गई और इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. शव कार में बिल्कुल क्षत विक्षत हो गए. उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: Five died in a collision between a car and a dumper under Sukher Police Station area pic.twitter.com/C91e3f6NeP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 22, 2024
पुलिस का कहना है कि मृतक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार को पूछताछ के बाद ही मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें - जिंदा शख्स का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की थी तैयारी, बॉडी करने लगी हरकत, लापरवाही पर 3 डॉक्टरों पर गिरी गाज