विज्ञापन

SMS अस्‍पताल में पत्‍नी की मौत पर रोते हुए पत‍ि बोला- अब घर कैसे संभलेगा, भगवान जाने

जयपुर के एसएमएस अस्‍पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई, ज‍िसमें भरतपुर की रुक्‍मणि‍ की भी मौत हो गई. पत‍ि रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. 

SMS अस्‍पताल में पत्‍नी की मौत पर रोते हुए पत‍ि बोला- अब घर कैसे संभलेगा, भगवान जाने
रुकमणि की मौत की खबर सुनते ही पति राेने लगे. लोगों ने ढांढस बंधाया.

रुक्मणि के देवर बलवीर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर सुबह साढ़े 5 बजे वह टॉयलेट करने के लिए गई थी. उस दौरान उनका पैर फिसलकर ग‍िर गईं और उन्‍हें चोट लग गई. परिजनों ने उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, उसके बाद उन्हें उसी दिन जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर द‍िया, जहां पर उनका इलाज चल रहा था. वह पूरी तरह स्वस्थ थीं. ड‍िस्‍चार्ज भी होने वाली थीं. उनके दोनों बेटे शेरू और जोगिंदर साथ थे. रव‍िवार देर रात उनके पास फोन आया कि जयपुर एसएमएस में आग लग गई, उनकी मां बुरी तरह झुलस गईं, ज‍िससे उनकी मौत हो गई.

आग लगी तो कर्मचारी भाग निकले 

बेटा शेरू ने बताया कि हादसे से पहले अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया था कि धुंआ आ रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, और उसके बाद आग लग गई. सभी कर्मचारी वहां से भाग निकले, लेकिन मैं अपनी मां को बचाने में लग गया. कंधों से उठकर बाहर लेकर आया, लेकिन उस समय वह पूरी तरह से झुलस चुकी थीं और उनकी मौत हो गई. बलवीर ने बताया कि उनके बेटे शुरू की भी तबियत खराब हो गई है, जिसे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. भरतपुर से भी परिजन जयपुर पहुंच गए हैं.

रुकमिण घरों में करती थी झाड़ू-पोछा 

मृतका के पति ने बताया कि मेरे दोनों बेटे मजदूर हैं. वह एक निजी होटल में काम करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है, और परिवार को चलाने के लिए मेरी पत्नी रुक्मणी घरों में जाकर के झाड़ू-पोछा करती थी. अब घर कैसे संभलेगा, यह तो भगवान जाने.

भरतपुर की एसडीएम परिवार वालों को ढांढस बंधवाया.

भरतपुर की एसडीएम परिवार वालों को ढांढस बंधवाया.

एसडीएम भारती गुप्ता ने बंधाया ढांढस 

गोपालगढ़ निवासी रुक्मणि की जयपुर एस एम एस अस्पताल हादसे में मौत हुई है. जिला प्रशासन के अधिकारी घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी है. एसडीएम भारती गुप्ता ने बताया कि जयपुर में एसएमएस अस्पताल में जो घटना हुई है, वह दुखद है. प्रशासन इस दुख की घड़ी में परिवार वालों के साथ खड़ा है, जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'मुझे मेरी मां वापस दो!', बचाते समय झुलसे बेटे ने रोते हुए SMS अग्निकांड की सुनाई दर्दभरी दास्‍तां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close