Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बच्चे से दोस्ती और परिवार पर विश्वास जमाने के बाद करीब 30 लाख रुपए के जेवरातों की चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तो वहीं एक आरोपी ने चोरी के गहनों को गलाने का काम किया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि चिड़ावा कस्बे के रहने वाले आरिफ ने मामला दर्ज करवाया था कि उनके पड़ोसी विशाल भालोठिया समेत उसके साथियों ने उसके 13 साल के बेटे से पहले दोस्ती की और फिर उसे डरा धमकाकर उसके आलमारी की चाबी लेकर आलमारी में रखे करीब 30 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए. इस मामले की जांच एसआई कैलाशचंद्र को सौंपी गई.
चोरी की घटना का पता 21 दिन बाद चला
मामले की जांच में सामने आया कि विशाल भालोठिया ने अपने साथी विक्रांत, अतुल शर्मा के साथ मिलकर पहले आरिफ के दो बेटों से दोस्ती की. जिसके बाद तीनों का घर में भी आना जाना हो गया. आरोपियों ने आरिफ के 13 साल के छोटे बेटे से दोस्ती की. फिर उसे डरा धमकाकर पहले तो आलमारी की चाबी मंगवाई. इसके बाद एक दिन जब परिवार के अधिकतर सदस्य शादी में गए हुए थे. तब योजना बनाकर दोनों बेटों को अपने पास बुला लिया और एक आरोपी की बहन आरिफ की पत्नी को अपने साथ लेकर चली गई. पीछे से आरोपियों ने आलमारी में रखे सारे गहने पार कर दिए. इसकी जानकारी भी करीब 20-21 दिन बाद तब सामने आई. जब आरिफ के परिवार को दूसरी शादी में जाना था और उन्होंने गहने संभाले. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
चार आरोपियों में एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
मामले में चिड़ावा निवासी 21 वर्षीय विशाल भालोठिया, चिड़ावा निवासी 23 वर्षीय विक्रांत, पंचायत समिति के सामने वाली गली में रहने वाले 21 वर्षीय अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी किए गए सोने के गहनों को गलाने वाले पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले के गढबेता थाना इलाके के बालाराम गांव निवासी 25 वर्षीय ज्वैलरी कारीगर बरकत अली को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी की बहन, जो वारदात वाले दिन योजना बनाकर आरिफ की पत्नी को अपने साथ घर के बाहर ले गई थी और अन्य शामिल आरोपियों की तलाश है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: बिजली विभाग की गाड़ी से टकराई स्कूटी, 9 साल से बच्चे की दर्दनाक मौत; लोगों ने बोलेरो में लगाई आग