Income Tax Department Action in Udaipur: उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. यहां दो बड़े होटल समूह और इवेंट कंपनी से ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. आधिकारिक रूप से कार्रवाई के बारे में अभी कुछ ठोस जानकारी तो सामने नहीं आई है.लेकिन स्थानीय स्तर से प्राप्त सूचना के अनुसार उदयपुर में दो बड़े होटल समूहों और वेडिंग इवेंट कम्पनी से जुड़े कारोबारियों के 27 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में आयकर विभाग के आला अधिकारी कारोबार से संबंधित दस्तावेज और लेनदेन की जांच में जुटे हैं.
साथ ही आय से अधिक सम्पत्ति के बारे में जांच की जा रही है. साथ ही इन ठिकानों पर पुलिस की टीम भी मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार फतह और रॉकवुड ग्रुप के होटल्स और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्च अभियान जारी है. आज सुबह ही विभाग की टीमें होटल्स सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इसके अलावा मुम्बई ओर कोलकता के दो-दो जगहों पर कारवाई की जा रही है.
खबर अपडेट की जा रही है.
यह भी पढ़ें - सीकर की दो कोचिंग संस्थानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी, दस्तावेज जुटा रहे अधिकारी