Chandrabhan Singh Akya MLA Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या फिर सुर्खियों हैं. इस बार चंद्रभान सिंह आक्या कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के दौरान अधिकारियों को धमकी देने को लेकर चर्चा में हैं. इस दौरान चन्द्रभान सिंह आक्या ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी.
निर्दलीय कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं में है टकराव
बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और भाजपा पदाधिकारियों के बीच तालमेल नही बैठ पा रहा है. यहां तक कि चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता भी किसी मीटिंग में साथ नज़र नही आ रहे हैं और खींचतान जारी हैं.
इसी बीच विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान अधिकारियों को धमकी दी. मीटिंग के दौरान चन्द्रभान ने कहा, कोई भी अधिकारी मेरे कार्यकर्ताओं को जीरो परसेंट नुकसान करेगा तो उसकी खैर नहीं होगी, ये मेरी गांरटी है. जो नए नेता पैदा हो रहे वो जल्दी ही खत्म हो जाएंगे. इनका ऐसा ईलाज होगा कि याद करेंगे.
प्रदेशाध्यक्ष पर पुरानी खुन्नस निकालने का आरोप
2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट कटने पर चन्द्रभान सिंह आक्या ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी पर पुरानी खुन्नस निकालने का आरोप लगाएं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी पुरानी खुन्नस के चलते उनका टिकट काटा हैं.
चुनाव में भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले चन्द्रभान सिंह आक्या ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को तीसरी बार चुनाव नतीजों में पटकनी दी. वहीं भाजपा से चुनाव लड़ने वाले नरपत सिंह राजवी की जमानत भी जब्त हो गई.
भाजपा-निर्दलीय के बीच खींच रही लक्ष्मण रेखा
चन्द्रभान सिंह आक्या ने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने के चलते भाजपा से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया. चुनाव के दौरान भाजपा और निर्दलीय के बीच बनी दूरिया अब भी मिटती हुई नही दिखाई दे रही हैं. ऐसे में निर्दलीय विधायक के साथ लगकर चुनाव जीतने वाले भी भाजपा की बैठकों से दूरिया बना रखी हैं.
पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान आक्या ने मंच तो साझा किया लेकिन भाजपा और निर्दलीय के मन की दूरिया दूर नही हो सकी. पिछले दिनों सहकारिता मंत्री के प्रथम बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर भाजपा ने चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट पर स्वागत किया तो निर्दलीय विधायक व उनके समर्थकों ने नेहरू पार्क के पास मंच बनाया और स्वागत किया.
भाजपा के बागी नेता और चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने अधिकारियों और नए नेताओं को चेताया है. एक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी मेरे कार्यकर्ताओं को ज़ीरो प्रसेंट भी नुकसान करेगा तो उसको कर दूंगा जमा.#Chittorgarh #viralvideo #ndtvrajasthan pic.twitter.com/QxsuixKQ3i
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 13, 2024
इस दौरान यह भी देखने को सामने आया कि सहकारिता मंत्री गाड़ी से उतर कर निर्दलीय विधायक के मंच तक पहुंचे और अभिवादन स्वीकार किया लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपा के कई पदाधिकारी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और सहकारिता मंत्री अकेले ही निर्दलीय विधायक का अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे.
'मैं इतना कमजोर नही कि पार्टी विरोधी को वापस आने दूं'
चुनाव के दौरान भाजपा से बागी होकर चुनाव में निर्दलीय ताल ठोकने वाले चन्द्रभान सिंह आक्या को लेकर भाजपा उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे एक महीने की छुट्टी पर नही जा रहे हैं वो पूरे पांच साल तो पार्टी से बाहर रहेंगे ही, उन्होंने आगे कहा कि मैं इतना कमजोर तो नही की पार्टी का विरोध करने वालों को पार्टी में आने दूं.