Rajasthan News: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से भारतीय रेल की अनेक ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. वहीं इसका असर राजस्थान के रेल यात्रियों पर भी पड़ रहा है. क्योंकि राजस्थान से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द हो रही है, तो कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है. रेल सेवाओं में बाधा उत्पन्न होने से यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके चलते यात्रियों को बसों में यात्रा करनी पड़ रही है. बता दें राजस्थान से गुजरने वाली 14 ट्रेन अगले दो दिन प्रभावित रहने वाली है. इसमें 4 ट्रेन रद्द रहने वाली है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीगंगानगर से ऋषिकेश जाने वाली रेलगाड़ी आज छठे दिन भी रद्द रही और कल भी यह रेल रद्द रहेगी. ऋषिकेश जाने वाली यात्री आज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनको रेलगाड़ी के रद्द होने का पता चला जिससे उन्हें निराशा जल्दी पड़ी. अनेक यात्री मायूस होकर बसों से यात्रा करने पर विवश हुए वहीं अनेक लोगों ने यात्रा ही रद्द कर दी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
1. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
इन रेलगाड़ियों के मार्ग को घटाया गया है
1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
2. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
दो रेलगाड़ियों का रूट बदला गया
1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 25.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 25.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दूसरे चरण का प्रचार थमा, 26 अप्रैल को 13 सीट समेत एक विधानसभा सीट पर मतदान, 48 घंटे नहीं होंगे यह काम