
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 में बुधवार को पार्षद उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस बार मुकाबला रोमांचक रहा, क्योंकि कांग्रेस, भाजपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय जंग देखने को मिली. कुल 8,132 पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 3,745 ने वोट डाले, यानी मतदान प्रतिशत 46.06 रहा. गुरुवार को बनी पार्क के सरकारी स्कूल में मतगणना होगी और नया पार्षद चुना जाएगा.
त्रिकोणीय जंग ने बढ़ाया रोमांच
इस उपचुनाव में कांग्रेस ने भानु सैनी को मैदान में उतारा, वहीं भाजपा ने रितु नंदवाना पर दांव लगाया. दूसरी ओर, पूर्व पार्षद की पुत्रवधू सीमा मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी. तीनों दावेदारों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया. सुबह से ही सभी दलों के कार्यकर्ता मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए गलियों और मोहल्लों में सक्रिय रहे. मतदाताओं को लुभाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
मतदान का आंकड़ा और प्रक्रिया
वार्ड 63 में कुल 8,132 मतदाता पंजीकृत हैं. बुधवार को हुए मतदान में सिर्फ 3,745 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी लगभग आधे से भी कम मतदाताओं ने वोट डाला, जिससे मतदान प्रतिशत 46.06 रहा. मतदान शांतिपूर्ण रहा और किसी भी तरह की गड़बड़ी की खबर नहीं आई. अब सबकी नजर गुरुवार को होने वाली मतगणना पर टिकी है, जब बनी पार्क के सरकारी स्कूल में वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.
विजेता को मिलेगा छोटा कार्यकाल
इस उपचुनाव में जीतने वाले पार्षद को ज्यादा समय तक काम करने का मौका नहीं मिलेगा. जयपुर नगर निगम हेरिटेज बोर्ड का कार्यकाल नवंबर 2025 में खत्म हो रहा है. ऐसे में नया पार्षद केवल कुछ महीनों तक ही अपनी जिम्मेदारी निभा पाएगा. फिर भी, इस त्रिकोणीय मुकाबले ने वार्ड में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. मतदाता और कार्यकर्ता अब नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: पिता की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित कर आ रहे बेटे की मौत, तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर