
Rajasthan News: झालावाड़ के झालरापाटन में हलवाई का काम करने वाला एक युवक यूपी के आगरा से एक नाबालिग अपहरण कर झालावाड़ ले आया. मामला उस वक्त बिगड़ गया, जब वह किशोरी को लेकर अपने दोस्त के घर गया, लेकिन दोस्त ने उसको शरण देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह किशोरी को लेकर झालावाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से मौका पाकर किशोरी ने वीडियो कॉल किया तो परिवार को उसकी लोकेशन मिल गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा से अपहरण कर लाया झालावाड़
जीआरपी के अनुसार, आगरा के कागरोल क्षेत्र से आरोपी प्रेमचंद नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसे झालावाड़ ले आया था. प्रेमचंद आगरा का निवासी है और झालरापाटन में एक हलवाई के साथ कैटरिंग का कार्य कर रहा था. आरोपी 15 मई को नाबालिग को आगरा फोर्ट स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर कोटा लाया और वहां से बस द्वारा झालावाड़ पहुंच गया.
जीआरपी चौकी झालावाड़ के इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग को झालावाड़ में अपने दोस्त के घर ले गया, लेकिन दोस्त ने उसको रखने से इनकार कर दिया. जब दोस्त ने उसे शरण देने से इनकार कर दिया तो वह बाद में रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां नाबालिग ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल कर अपनी स्थिति बताई.
स्कीनशॉट से पकड़ में आया आरोप
परिजनों ने वीडियो कॉल के दौरान रेलवे स्टेशन की तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर यूपी पुलिस को सौंपा, जिसके आधार पर यूपी पुलिस ने झालावाड़ जीआरपी से संपर्क किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वही आरोपी और किशोरी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
उदयपुर में गुजरात के व्यापरी का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने मात्र 18 घंटे में छुड़ाया; 5 गिरफ्तार