Road Accident News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क टल गया, क्योंकि जिले के बगड़ से चिड़ावा जाने वाली रोड पर झुंझुनूं से दिल्ली जा रही रोडवेज बस एक स्कूटी और टैंपों को बचाने के चक्कर में काटली नदी के पुलिया पर ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई. जिसके बाद बस पुलिया के किनारे पर लगे छोटे पिल्लरों को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे की तरफ आधी झूल गई.
अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार 40 से 45 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इस घटना में सभी 40-50 यात्री बाल-बाल बचे हैं. यदि बस थोड़ी और आगे चली जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
बस के शीशे तोड़कर निकले यात्री
इस घटना के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने एक—एक कर सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला. वहीं कुछ यात्री तो बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर भी बाहर निकल गए. हादसे के बाद मौके पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. घटना की सूचना पर बगड़ पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जाम को खुलवाकर यातायात को फिर से चालू करवाया. अचानक हुए हादसे में कुछ यात्रियों को खरोंच और मामूली चोट भी आई.
झुंझुनूं जिले के बगड़ से चिड़ावा जाने वाली मुख्य रोड पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया. झुंझुनूं से दिल्ली जा रही रोडवेज बस एक स्कूटी टैंपों को बचाने के चक्कर में काटली नदी के पुलिया पर अनियंत्रित हो गई और पुलिया के किनारे पर लगे छोटे पिल्लरों को तोड़ते हुए झूल गई. अचानक हुए हादसे से… pic.twitter.com/XKSprfLshe
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 29, 2024
हादसे में बाल-बाल बचे यात्री
हादसे में घायल हुए यात्री अस्पताल जाने की बजाय दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बस में एक बार तो अफरा तफरी और हो-हल्ला मच गया. जिससे आस-पास जा रहे वाहन भी रुक गए और तुरंत बस के पास पहुंचे. हादसा इतना भयानक था कि इसमें रोडवेज बस के आगे के दो पहिए और दरवाजे तक का हिस्सा पुलिया से नीचे झूल गया. यदि बस थोड़ी और आगे चली जाती या पलट जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें- गंगापुर में ट्रोले में घुसी बाइक, दो भाइयों की मौत; लोगों ने कहा- रील बना रहे थे