
Basni industrial area: जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया के गली नंबर 6 में स्थित बिहारी कॉलोनी के पास कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया है. शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे लगी इस आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना की सूचना बासनी थाना पुलिस को सुबह 10:00 बजे सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश करती रहीं. मगर तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग के तापमान के कारण से फायर कर्मियों को भी पानी से गीला करना पड़ा.

फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों का माल राख हो गया है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
आग लगने की सूचना के साथ एसीपी नरेंद्र दायमा, बासनी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने भीड़ को हटाया और ऐतिहातन एंबुलेंस (108) को भी मौके पर बुलाकर खड़ा करवाया. लेकिन गोदाम का साइज काफी बड़ा होने के कारण से पुलिस को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
क्रेन से तोड़नी पड़ी दीवार
क्रेन की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को जगह-जगह से तोड़कर प्लानिंग के तहत आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. फिलहाल मौके पर आग बुझाने के प्रयास चल रहे हैं. हालांकि इतनी बड़ी आगजनी के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अब आग बुझाने के बाद ही कारणों की जांच की जाएगी.