Kangana ranaut Road show: भाजपा ने कंगना रनौत को हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. कंगना रनौत पार्टी के प्रचार में राजस्थान पहुंची हैं. कंगना मंगलवार यानी 23 अप्रैल शाम में पाली में भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के लिए रोड-शो किया. इसके बाद शाम 8:15 तक पहुंचीं. जोधपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो कीं. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सेटेलाइट हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड से उनका रोड शो शुरू हुआ. कंगना रनौत को देखने के लिए काफी भीड़ पहुंच गई. कंगना के रोड शो में भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
#WATCH | Pali, Rajasthan: BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut says, "We will work hard to fulfil PM Modi's resolve of '400 paar'..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/fKsSKGqad4
— ANI (@ANI) April 23, 2024
कल जैसलमेर में कैलाश चौधरी के लिए करेंगी रोड-शो
पाली में कंगना रनौत के रोड-शो में जय श्री राम के नारे लग रहे थे. अब कंगना बुधवार को दूसरे चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन बाड़मेर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जैसलमेर में एक रोड-शो करेंगी. बाड़मेर से शिव विधायक रविंद्र भाटी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में वहां का मुकाबला रोचक हो चुका है. कंगना के रोड-शो से पहले रविंद्र भाटी ने लोगों ने कहा कि कंगना को देखने जाना लेकिन वोट मुझे ही देना.
भाजपा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार मैदान में उतारा
जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार मैदान में उतारा है. जोधपुर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो जाएगा. प्रचार अभियान समाप्त होने से एक दिन पहले जोधपुर में भाजपा सांसद के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रोड शो किया.
जोधपुर की सीट पर शानदार रहा है बीजेपी का प्रदर्शन
2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने करीब पौने 3 लाख वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया था. गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कांग्रेस ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा था. यही वजह है कि पार्टी ने इस बार फिर शेखावत पर विश्वास जताया है। इस बार कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को बीजेपी के खिलाफ टिकट दिया है. करण सिंह सचिन पायलट खेमे के नेता हैं और पिछले कई साल से कांग्रेस में सक्रिय हैं. इस बार जोधपुर सीट पर रोचक मुकाबला हो सकता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कंगना रनौत का पहला रोड-शो, पाली में BJP प्रत्याशी पीपी चौधरी के लिए मांगे वोट, देखें कैसी थी भीड़