
Khatushyamji: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. इसकी वजह से यहां सड़कों पर लगातार जाम लग रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए पुलिस ने यहां बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत यहां 40 वाहनों पर जब्त कर लिया गया है. रिंगस से खाटूश्याम मंदिर तक 17 किलोमीटर रास्ते पर लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. भक्त अपने वाहन से यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां ऐसे वाहन भी पहुंच रहे हैं जो अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं. इन वाहनों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
17 किलोमीटर सड़क पर श्यामभक्तों का जाम
दरअसल, रिंगस से खाटू श्याम जी के 17 किलोमीटर मार्ग पर लगातार श्याम भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. जबकि वाहनों की अधिकता से ट्रैफिक व्यवस्था बुड़ी तरह बिगड़ गई है. ऐसे में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था और जाम की स्थति से निपटने के लिए एवं व्यवस्था को सुधारने के लिए आज रींगस एवं खाटू थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर बड़ी कार्यवाही की 40 से ज्यादा वाहनों को एमवी एक्ट में जप्त किया गया .
रींगस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी. साथ ही कुछ अवैध वाहन भी चल रहे थे. कुछ वाहन गलत ढंग से तेज रफ्तार में चलने की खबरें भी मिल रही थी, जिससे श्याम श्रद्धालुओं की जान भी जोखिम में बनी रहती थी. इससे सड़क दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है और अब समय-समय पर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.
गौरतलब है की सीकर के नये पुलिस अधीक्षक प्रवीण नुनावत के कार्य भार ग्रहण करने के बाद सीकर जिले की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, दूदू में युवाओं और पुलिस में झड़प