
Jaipur News: जयपुर ज़िले के दूदू में किसानों को फसल मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर युवाओं का शांतिपूर्ण धरना अचानक उग्र रूप ले बैठा. एडीएम गोपाल परिहार के कार्यालय के बाहर चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान युवाओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से बैठे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की सुनवाई नहीं की गई. नाराज़ होकर उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए दो से तीन युवाओं को हिरासत में ले लिया.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने और उग्र रूप ले लिया. लाठीचार्ज के विरोध में युवाओं ने जोरदार नारे लगाए और कहा कि यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
प्रदर्शनकारी किसान और युवा लंबे समय से फसल मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रशासन से कोई स्पष्ट आश्वासन न मिलने के कारण विरोध लगातार जारी है. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग को लेकर भी युवाओं में रोष बना हुआ है.
यह भी पढ़ें -
- 'हार के डर से पंचायत चुनाव नहीं करवा रही बीजेपी सरकार' सचिन पायलट बोले- कांग्रेस को भारी जीत मिलेगी
- 21 साल में पहली बार जुलाई महीने में खुला बीसलपुर बांध का गेट, जलस्तर बढ़ने से हुआ ओवरफ्लो