विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2025

Khatushyamji: खाटूश्यामजी में हुई मारपीट पर SDM ने दुकानदारों को लगाई फटकार, कहा- धैर्य और शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी

Rajasthan News: खाटूश्यामजी कस्बे में हाल ही में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उपखंड अधिकारी ने बैठक ली, जिसमें व्यापारियों सहित सभी वर्गों ने अपना पक्ष रखा.

Khatushyamji: खाटूश्यामजी में हुई मारपीट पर SDM ने दुकानदारों को लगाई फटकार, कहा- धैर्य और शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी
बैठक में हिस्सा लेते हुए दुकानदार
NDTV

Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में दुकानदारों और श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी वर्गों ने इस घटना को निंदनीय बताया है. घटना का पहला सीसीटीवी फुटेज  सामने आने के  आयोजित की गई बैठक  की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मोनिका समोर ने की. जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शहर की व्यवस्थाओं को लेकर गहन चर्चा हुई.

एसडीएम मोनिका समोर ने घटना को बताया निंदनीय

एसडीएम मोनिका समोर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से पेश आना चाहिए था. दुकानदारों को संयम और शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए. बैठक में मौजूद भाजपा नेता पवन पुजारी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि खाटू धामवासी आपका परिवार हैं और सभी लोग प्रेम और सौहार्द के साथ खाटू धाम आएं.

व्यापारियों  ने कहा मारपीट दोनों तरफ से हुई 

इस बीच, व्यापारी की ओर से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने भी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही व्यापारियों ने भी घटना पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मारपीट दोनों तरफ से हुई थी. घटना का पहला सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल नहीं हुआ और घटना का दूसरा वीडियो वायरल हो गया. भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सभी को ठोस कदम उठाने होंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और खाटू धाम की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील की.

ये रहे मौजूद

बैठक में डीवाईएसपी संजय बोथरा, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे , पवन पुजारी ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी, कोषाध्यक्ष गिरीराज माटोलिया, अशोक कुमार मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश रामूका,छोटू सिंह शेरावत सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में बड़ी टूट,रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने मिलाया हाथ; क्या वर्चस्व की नई जंग का हुआ आगाज़?

यह वीडियो देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close