Khelo India University Games 2025: जयपुर में सोमवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की शुरुआत हो गई है. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शाम को ड्रोन के जरिए लाई गई टॉर्च को मुख्यमंत्री ने मुख्य मंच पर स्थापित कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत की. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ने देश में खेलों के विकास के लिए इकोसिस्टम तैयार किया और जमीनी प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई.
राजस्थान के 7 संभागों में आयोजन
इसके तहत देश में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाता है. इससे निकली प्रतिभाओं को खेल स्कूलों और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से उचित ट्रेनिंग दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल ओलंपिक सेंटर के माध्यम से देश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. सेंटर में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं होंगी, जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी.

इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन राजस्थान के 7 संभागों पर किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेने आए हैं. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह खिलाड़ियों के सपनों की उड़ान की शुरुआत है. इन गेम्स से खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन भी बन सकता है, इसलिए सभी खिलाड़ी पूरी लगन से इन खेलों में हिस्सा लें.
राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए इंश्योरेंस स्कीम शुरू
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम शरू की है. इसमें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को दुर्घटना और जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध होगा. वहीं, भारत सरकार के टारगेट ओलंपिक पॉडियम स्कीम से प्रेरणा लेकर राजस्थान टारगेट ओलंपिक पॉडियम शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अर्जुन पुरस्कार के समान द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षिकों को भी जमीन देने का फैसला किया.

बता दें कि समारोह में देश-प्रदेश में खेलों के विकास और राजस्थान की विकास यात्रा व गौरव को ड्रोन शो के प्रदर्शन से दिखाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई. ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरुणिमा कांजीवाल, राजस्थान की सिंगर रजनीगंधा सहित बॉलीवुड सिंगर महादेवन ने प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया.
यह भी पढे़ं-