Royal Wedding Expense: झीलों के शहर उदयपुर में 21 नवंबर से 23 नवंबर तक अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी हुई. नेत्रा और वामसी गडिराजू शादी के बंधन में बंधे. तीन दिन के इस शादी समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे और उन्होंने प्रस्तुतिया दी. शादी में खास मेहमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे. वह 21 नंवबर की शाम को उदयपुर पहुंचे जो 24 नवंबर की शाम यहां से रवाना हुए. इस रॉयल वेडिंग में इवेंट आयोजकों ने 310 करोड़ रुपए से 330 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया हैं.
एनडीटीवी ने उदयपुर के अलग-अलग इवेंट आयोजकों से बात की तो उन्होंने शादी में खर्च होने वाली टेंटेटिव बताई. उन्होंने बताया कि इस शादी में 310 करोड़ रुपए से 330 करोड़ रूपए तक खर्च हुए हैं. शादी के कार्यक्रम सिटी पैलेस, जगह मंदिर, लीला होटल, फतह प्रकाश होटल में हुए. इसी के साथ मेहमान लीला होटल, ऑबेराय उदयविलास, लेक पैलेस, फतहप्रकाश होटल, राफेल होटल और लीला होटल में ठहरे थे.
अलग-अलग इवेंट आयोजकों ने बताया टेंटेटिव शादी का खर्च
- लीला होटल, फतह प्रकाश, लेक पैलेस, जग मंदिर और सिटी पैलेस का माणक चौक को पूरा हायर किया गया, साथ ही कुछ गेस्ट ओबेरॉय उदय विलास और राफेल होटल में भी ठहरे. यह सभी होटल उदयपुर की सबसे महंगी होटल्स और सभी पांच सितारा होटल.
- जग मंदिर जहां शादी और हल्दी का कार्यक्रम हुआ इसकी एक दिन की 40 से 50 लाख रुपए किराया हैं.
- सिटी पैलेस के माणक चौक का 30 से 40 लाख रुपए एक दिन का किराया.
- दूल्हा दुल्हन का परिवार लेक पैलेस में ठहरा हुआ था जिसके 30 से 40 लाख रुपए एक दिन का बताया, इसी तरह लीला होटल भी 30 लाख के करीबन.
- सभी जगह 5 से 6 दिन के लिए बुक की गई.
- जो बाहर से सेलिब्रिटी आए जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड के स्टार थे, उन सभी का 100 से 110 करोड़ रुपए का खर्च जिसमें से 50 से 60 करोड़ अकेले जेनिफर लोपेट के बताए जा रहे हैं.
- पांच जगहों पर अलग-अलग डेकोरेशन हुआ जिसमें 80 से 90 करोड़ रुपए खर्चा बताया गया.
- एक चार्टर प्लेन का एक चक्कर का 8 से 10 लाख रूपए बताया, उदयपुर में 70 से ज्यादा चार्टर प्लेन के राउंड बताए जा रहे हैं.
- इसके अलावा एयरपोर्ट से होटल तक लग्जरी कारें चलाई गई सहित अन्य खर्चे.
यह भी पढ़ेंः 'उस जगह गया जहां जेम्स बॉण्ड की शूटिंग हुई थी', आर्सेनल प्लेयर कैंपबेल राजस्थान जाकर हुए गदगद