विज्ञापन

Rajasthan: किशनगढ़ में पुश्तैनी मकान के लिए भाई-बहनों में ठनी, संपत्ति विवाद के बीच बहन ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

किशनगढ़ के गांधीनगर थाना इलाके से एक पारिवारिक संपत्ति विवाद  सामने आया है, जिसमें पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर भाई-बहनों के बीच का झगड़ा अब पुलिस जांच तक पहुंच गया है.

Rajasthan: किशनगढ़ में पुश्तैनी मकान के लिए भाई-बहनों में ठनी, संपत्ति विवाद के बीच बहन ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
Ajmer News
NDTV

Ajmer News: अजमेर के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना इलाके से एक पारिवारिक संपत्ति विवाद  सामने आया है, जिसमें पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर भाई-बहनों के बीच का झगड़ा अब पुलिस जांच तक पहुंच गया है. इस मामले में महिला ने अपने ही भाई और एक बहन पर साजिश रचने और पीड़ित महिला को प्रॉपर्टी से बेदखल करने का गंभीर आरोप लगाया है.

पिता ने खरीदा था मकान, वर्षों से था संयुक्त निवास

परिवाद के अनुसार, परिवादी के पिता ने वर्ष 1989 में गांधीनगर क्षेत्र में एक आवासीय भूखंड खरीदा किया था, जिस पर बाद में मकान का निर्माण कराया गया. इसी मकान में परिवादी अपने माता-पिता, पांच भाइयों और एक बहन के साथ लंबे समय तक संयुक्त रूप से रहती थी. नगर परिषद के जरिए मकान के एक हिस्से का पट्टा भी पिता के नाम से जारी हुआ था.

पिता के निधन के बाद उभरा विवाद

पिता के निधन के बाद यह आवासीय मकान सभी बच्चों को बराबर हिस्से में विरासत स्वरूप प्राप्त हुआ. प्रत्येक को संपत्ति में समान अधिकार मिला, लेकिन कुछ समय बाद जब परिवादी ने अपने हिस्से पर बिना सहमति निर्माण कार्य का विरोध किया, तब पारिवारिक विवाद खुलकर सामने आ गया.

फर्जी सहमति पत्र का आरोप

परिवादी का आरोप है कि इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि एक कथित आपसी सहमति पत्र तैयार किया गया, जिसके आधार पर उसके हिस्से को समाप्त दर्शा दिया गया। आरोप है कि यह दस्तावेज कूट रचित है और जानबूझकर धोखाधड़ी की मंशा से तैयार किया गया, ताकि संपत्ति का बंटवारा परिवादी के बिना किया जा सके.

पूर्व नियोजित साजिश का दावा

परिवादी ने आरोप लगाया कि भाइयों और बहन ने पहले से योजना बनाकर उसके हिस्से की भूमि को हड़प लिया और संपत्ति का बंटवारा कर दिया. इस प्रक्रिया में उसे न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचा, बल्कि पारिवारिक अधिकारों से भी वंचित किया गया.

पुलिस में शिकायत, फिर न्यायालय का दरवाजा

शिकायत करने वाले ने पहले गांधीनगर पुलिस स्टेशन और बाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उसने आखिरकार कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. कोर्ट के निर्देश पर, गांधीनगर पुलिस स्टेशन ने अब केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी नियुक्त, आगे बढ़ी तफ्तीश

पुलिस के अनुसार, परिवाद में लगाए गए आरोपों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और एक अधिकारी को जांच सौंपी गई है. दस्तावेजों की सत्यता, संपत्ति के रिकॉर्ड और कथित सहमति पत्र की भूमिका की गहन पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सर्द कोहरे के बीच मां की शहीद बेटे के लिए दिखी चिंता, गलन भरी ठंड में छोटे भाई से कह बड़े को ओढ़ाया कंबल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close