
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा वासियों का हवाई सफर का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है. केंद्रीय कैबिनेट ने कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना पर 1507 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अथक प्रयासों से यह प्रोजेक्ट पहले से ही गति पकड़ चुका है. कोटा और आसपास के हाड़ौती क्षेत्र के लिए यह एयरपोर्ट एक नया इतिहास रचेगा.
850 करोड़ के टेंडर पहले ही जारी
एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. एयरसाइड और टर्मिनल कार्यों के लिए 850 करोड़ रुपये के टेंडर पहले ही जारी हो चुके हैं. इनमें से 467.67 करोड़ रुपये का टेंडर एयरसाइड कार्यों के लिए और 384.79 करोड़ रुपये का टेंडर टर्मिनल निर्माण के लिए है. पहला टेंडर अंतिम चरण में है और जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी होगा. यह प्रगति कोटा वासियों के लिए खुशी की बात है.
1000 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल
कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का टर्मिनल 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा, जिसमें एक साथ 1000 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. इसका रनवे 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होगा. साथ ही, ए-321 श्रेणी के विमानों के लिए 7 एप्रन बे बनाए जाएंगे, जो बड़े विमानों की पार्किंग को आसान बनाएंगे. यह सुविधाएं कोटा को आधुनिक हवाई सुविधाओं से जोड़ेंगी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिया एयरपोर्ट की जगह का जायजा.
हाडौती के लिए गौरव का पल
कोटा-बूंदी एयरपोर्ट न केवल कोटा बल्कि हाडौती क्षेत्र और आसपास के जिलों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा. यह एयरपोर्ट बूंदी जिले के संभूपुरा में बन रहा है, जहां राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई है. बूंदी के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे कि एयरपोर्ट के नाम में उनका जिला भी शामिल हो. यह परियोजना क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
कोटा में उत्साह का माहौल
कैबिनेट की मंजूरी के बाद कोटा में खुशी की लहर है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने स्पीकर ओम बिरला का आभार जताते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट कोटा और हाडौती का दशकों पुराना सपना पूरा करेगा. यह परियोजना कोटा को देश के बड़े शहरों से जोड़ेगी और स्थानीय व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा देगी.
यह भी पढ़ें- ACB Action: PM फसल बीमा योजना में खेल....पटवारी ने की 50 परसेंट में डील, 95000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ ट्रैप