Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम आज(3 दिसंबर) आने लगा है. ऐसे में सबकी नजर राजस्थान के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार झालरापाटन सीट पर है, इस सीट से बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने लगातार पांचवी बार चुनाव जीता है. वसुंधरा राजे 2003 से लगातार इस सीट से विधायक है. पांचवी बार अपनी किस्मत आजमा रहीं वसुंधरा ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चौधरी को 52635 वोटो से हराया है.
#ResultsWithNDTV | राजस्थान में बदलेगा राज? रुझानों में बीजेपी को बहुमत
— NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
ताजा अपडेट के लिए लाइव जुड़े:- https://t.co/Yt4wxv2JdS#ElectionResults #RajasthanElections2023 pic.twitter.com/CEQDhGyOhM
2 बार सत्ता संभाल चुकी वसुंधरा
वसुंधरा राजे दो बार राज्य की सत्ता संभाल चुकी है. उनके पास सत्ता संभालने के अनुभव के साथ-साथ प्रदेश के सभी समुदायों का समर्थन भी है. चुनाव से पहले उन्हें भले ही साइडलाइन किए जाने की चर्चा चली थी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वसुंधरा ने पूरे प्रचार अभियान की कमान संभाल ली. राजे ने रणनीतिक रूप से ग्रामीण राजस्थान, हाशिए पर रहने वाले समुदायों, उच्च महिला मतदान प्रतिशत और विभिन्न जातियों में एक शानदार अपील से समर्थन हासिल किया.
इस चुनाव में ग्रामीण मतदान प्रतिशत 75.78 था जो शहरी केंद्रों की तुलना में लगभग 5% अधिक है. ग्रामीण मतदान प्रतिशत बढ़ने के पीछे भी राजे की अपील को कारण बताया जा रहा है. राजे ने बांसवाड़ा में सक्रिय रूप से प्रचार किया, वहां 88% से अधिक मतदान हुआ.
भाजपा को ग्रामीण राजस्थान में एससी और एसटी समुदाय के प्रभुत्व वाली लगभग 60 सीटों पर महत्वपूर्ण लाभ होने की उम्मीद है, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि उन्हें उम्मीद है कि राजे ने उन चुनिंदा निर्वाचन क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है जहां उन्होंने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें - Rajasthan Election Results: सभी सीटों का रुझान आया सामने, भाजपा बहुमत के पार, जानें अपडेट