Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इन सीटों पर इस समय प्रचार अभियान के साथ-साथ होम वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण वाली सीटों पर बीते 6 दिनों से जारी होम वोटिंग में अभी तक 36348 वोटरों ने घर से मतदान किया है. इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण वाली सीटों पर होम वोटिंग की सुविधा ती दिन और 13 अप्रैल तक चलेगी.
दरअसल लोकसभा आम चुनाव-2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है.
प्रदेश में बुधवार को होम वोटिंग के 6वे दिन तक 25682 बुजुर्ग तथा 8666 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं.
अलवर के लादिया निवासी अभिनव विजय ने निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी 88 वर्षीय दादी शांति देवी का मतदान घर ही सुगमता से कराने पर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की टीम का आभार जताया।@DIPRRajasthan @ECISVEEP @CeoRajasthan pic.twitter.com/BYD0tuwBYP
— Alwar District Collector & Magistrate (@DMDCAlwar) April 10, 2024
इनमें 27,443 वरिष्ठ नागरिक और 9,115 दिव्यांग शामिल हैं. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं. प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी.
किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा. अब तक 5 दिवस में 388 मतदाता मृत्यु हो जाने से तथा 1009 मतदाता घर पर नहीं होने की वजह से वोट नहीं डाल सके. इन 1397 मतदाताओं के लिए मतदान दल एक बार दोबारा 15-16 अप्रैल को मतदान कराने जाएगा.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में पहले चरण वाले 113 प्रत्याशियों की रिपोर्ट आई सामने, क्राइम में कांग्रेस तो दौलत में भाजपा आगे