
सीकर जिले के रींगस शहर के खाटू श्याम जी रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाय को रोटी खिलाकर घर लौट रही महिला की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. एक तोले की सोने की चेन थी. महिला ने हल्ला मचाया, तब तक तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए थे. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसकी सूचना पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला.
गाय को रोटी खिलाने गई थी महिला
महिला के बेटे ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी है. जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉलोनी में चन्दा देवी पत्नी शंकर लाल सोनी अपने घर से कुछ दूरी पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गायों को रोटी खिलाकर कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर आये.
आंटी जी.. कहकर चेन लूटी
महिला के सामने बाइक लगाकर कहा कि आंटी जी, इतने में ही एक युवक ने महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए सोने की चेन झटककर तोड़ ली. महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. तब तक बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गये. चेन लूट की घटना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपितों को पकडने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इस संबंध में महिला के बेटे सतीश सोनी ने मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में दो स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, सूचना पर पहुंची ATS और पुलिस अधिकारी