Big Revelation of Mahendrajit Singh Malviya: कांग्रेस में वरिष्ठ नेता रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बुधवार को खुद ही भाजपा में शामिल होने का राज खोल दिया है. बांसवाड़ा पहुंचे मालवीया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के एक फोन कॉल पर उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का मानस बनाया था. मालवीया ने बताया कि वह एक विशाल लक्ष्य को लेकर भाजपा में शामिल हुए हैं और जल्द वागड़ को कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प लिया है.
अब कांग्रेस मुक्त वागड़ का लिया संकल्प
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मालवीया ने उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान सहित पूरे पंचायत राज को कांग्रेस मुक्त करेंगे और उसके बाद कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल होंगे और धीरे धीरे पूरा वागड़ कांग्रेस मुक्त होने के कगार पर पहुंच जाएगा.
गौरतलब है कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने के बाद पहली बार बांसवाड़ा आने पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय का स्वागत व अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान स्वागत समारोह में संबोधित किया इस अवसर पर जिला प्रमुख रेशम मालवीया व आनंदपुरी उप प्रधान प्रेम प्रताप सिंह मालवीया भी मौजूद रहे, जिनके बहुत जल्द ही भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए मालवीय ने कहा कि वह इस क्षेत्र का विकास करने के उद्देश्य से भाजपा में शामिल हुए हैं और बिना किसी स्वार्थ के इस क्षेत्र की सेवा करने का संकल्प लिया है साथ ही उन्होंने दोहराया कि बहुत जल्द यह पूरा क्षेत्र कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.