विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan weather: IMD का नया अपडेट, 16 जिलों में लू का अलर्ट; जानें अपने जिले के मौसम का हाल

Rajashan weather: राजस्थान में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने लगी है. 18 जिलों में तापमान 40 ℃ के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने आज यानी 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. लू की शुरुआत पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर जिले से हो रही है.

Read Time: 2 min
Rajasthan weather: IMD का नया अपडेट, 16 जिलों में लू का अलर्ट; जानें अपने जिले के मौसम का हाल
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan weather:  गर्मी मई में तेवर दिखाने लगी है. प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के 18 जिलों का अधिकतम तामपान 40 ℃ से ऊपर पहुंच गया है. 5 जिलों का तापमान 42 ℃ से भी पार हो गया है. फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से कम है. 

राजस्थान में आज चलेंगी गर्म हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 7 मई से राजस्थान में गर्म हवाएं लू चलनी शुरू होगी. शुरुआत में राजस्थान के जैसलमेर से हो रही है. दो दिन बाद प्रदेशभर में लू चल सकती है. मौसम विभाग ने अब लू का अलर्ट जारी कर दिया है.  मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 7 मई से गर्म हवाएं चलेंगी.  पहले दिन लू का असर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में नजर आएगा. 

राजस्थान के 7 जिलों में लू प्रकोप दिखेगा  

बुधवार 8 मई को प्रदेश के 7 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, और जोधपुर में लू का प्रकोप नजर आएगा। गुरुवार 9 मई को प्रदेश के 18 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है,  जिनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं. 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

धौलपुर में 42.3 ℃, फलोदी में 42.2 ℃, करौली में 42.1 ℃, वनस्थली में 42.1 ℃, भरतपुर में 42.0 ℃, पिलानी में 41.6 ℃, अलवर में 41.6 ℃, बाड़मेर में 41.4 ℃, फतेहपुर में 41.3 ℃, चूरू में 41.2 ℃, गंगानगर में 41.1 ℃, जोधपुर में 41.1 ℃, कोटा में 40.8 ℃, जैसलमेर में 40.8 ℃, बीकानेर में 40.6 ℃, जालौर में 40.5 ℃, जयपुर में 40.2 ℃, चित्तौड़गढ़ में 40.2 ℃, संगरिया में 39.8 ℃, अजमेर में 39.7 ℃, भीलवाड़ा 39.4 ℃, अंता बारां में 39.4 ℃, सीकर में 39.0 ℃, डूंगरपुर में 38.6 ℃, डबोक में 38.0 ℃, सिरोही में 37.0 ℃ और माउंट आबू में 29.0 ℃ तापमान दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें:ऑर्गन ट्रांसप्लांट NOC मामले में SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक ने दिया इस्तीफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close