विज्ञापन
Story ProgressBack

Pokhran-II: आज ही के दिन न्यूक्लियर पावर बना था भारत, पोकरण फायरिंग में हुए थे सिलसिलेवार 5 धमाके

Pokhran II Nuclear Tests Anniversary: आज ही के दिन, 11 मई 1998 को कलाम के धमाल से पूरा विश्व गूंज उठा था, जिसे आज पूरा हिन्दुस्तान सलाम करता है.

Pokhran-II: आज ही के दिन न्यूक्लियर पावर बना था भारत, पोकरण फायरिंग में हुए थे सिलसिलेवार 5 धमाके

Rajasthan News: 11 मई, यही वो ऐतिहासिक दिन था जब हिन्दुस्तान परमाणु शक्ति से लेस देश बना था. अमेरिका के अत्याधुनिक सैटेलाइट से बचाकर लंबी तैयारी के बाद 11 व 13 मई 1998 को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए सिलसिलेवार पांच परमाणु धमाकों से पोकरण (खेतोलाई) की धरा गूंज उठी थी. लेकिन उसकी आवाज एशिया ही नहीं, अपितु विश्व भर में सुनाई पड़ी थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं आज से 26 साल पहले की, जब ऑपरेशन 'शक्ति' पोकरण द्वितीय (Pokhran-II) के नाम से भारत ने सम्पूर्ण विश्व को आंख दिखाकर अपनी धाक जमाई थी. 

वाजपेयी ने दिया था 'जय विज्ञान' का नारा

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और तत्कालीन डीआरडीओ निदेशक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम (A. P. J. Abdul Kalam) ने कहा था– 'आई लव खेतोलाई.' पोकरण से 25 किलोमीटर दूर खेतोलाई वह गांव है, जहां से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर ही परमाणु परीक्षण हुआ था. परीक्षण के बाद 19 मई 1998 को पोकरण में सभा आयोजित की गई. इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने जय जवान, जय किसान के साथ, जय विज्ञान का नारा जोड़ा था. परमाणु परीक्षण के बाद पोकरण व खेतोलाई, दोनों का नाम विश्व मानचित्र के पटल पर गहरी स्याही से उकेरा गया. आज भी जब 11 मई का दिन आता है तो खेतोलाई के साथ ही पोकरण क्षेत्र के वाशिंदों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

टेस्ट के 2 घंटे के बाद हुआ किया था ऐलान

ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय को करने के लिए देश के वैज्ञानिकों को दिन रात कड़ी मेहनत व तैयारियां कर लम्बा सफर तय करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय के साथ ही देश-विदेश की सुरक्षा एजेंसियों तक को कानों-कान भनक तक नहीं लगने दी गई. हालांकि परमाणु परीक्षण के तीन घंटे पूर्व खेतोलाई के वाशिंदों को रेंज में नियमित अभ्यास की सूचना देकर आगाह किया गया, लेकिन तब तक उन्हें भी परमाणु परीक्षण की जानकारी नहीं थी. जब 11 मई 1998 को दोपहर करीब पौने तीन बजे परमाणु परीक्षण किया और देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाम पांच बजे मीडिया के समक्ष इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा की, तब देशवासियों को इसकी जानकारी हुई.

कमाल के धमाल पर हिंदुस्तान ने किया सलाम

आज ही के दिन, 11 मई 1998 को कलाम के धमाल से पूरा विश्व गूंज उठा था, जिसे आज पूरा हिन्दुस्तान सलाम करता है. ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय के मुख्य परियोजना समन्वयक व डीआरडीओ के निदेशक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम थे. उनके साथ वैज्ञानिक डॉ. के. संथनाम व डॉ. आर. चिदम्बरम की टीम थी, जिसने पूरे विश्व को चौंकाया था. पोकरण व खेतोलाई को ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय व शक्ति-98 के रूप में नई पहचान मिली.11 मई को पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में परमाणु परीक्षण की शृंखला के दो व 13 मई को किए गए तीन बम धमाकों से विश्व थर्रा गया.इन पांच धमाकों में एक संलयन व चार विखंडन बम शामिल थे.

दुनियाभर की नजर से बचाने के लिए परमाणु परीक्षण स्थल से कुछ दूरी पर पिनाका जैसे रोकेट छोड़े गए और वायुसेना के विमानों से रन-वे विध्वंश करने का भी अभ्यास किया. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 18 मई 1974 को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में क्षेत्र के लोहारकी गांव के पास पहला परमाणु परीक्षण किया था. इसके बाद 1998 में 11 व 13 मई को भारत ने दूसरी बार परमाणु परीक्षण कर अपनी सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:- जयपुर के Fortis Hospital में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नर्सिंग स्टाफ भानु लववंशी को किया गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
Pokhran-II: आज ही के दिन न्यूक्लियर पावर बना था भारत, पोकरण फायरिंग में हुए थे सिलसिलेवार 5 धमाके
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;