विज्ञापन

वायरल वीडियो में विदेशी पर्यटकों के 'दाम' लगाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, 12th क्लास का छात्र है आरोपी

आरोपी छात्र 12वीं कक्षा छात्र है. हालांकि उसने माफी मांगने के बाद अपने अकाउंट से यह वीडियो डिलीट कर दिया था. इससे पहले राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पुलिस को आरोपी पर एक्शन लेने की बात कही थी. 

वायरल वीडियो में विदेशी पर्यटकों के 'दाम' लगाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, 12th क्लास का छात्र है आरोपी
आरोपी विनोद मीणा

Jaipur News: राजधानी जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था जिस पर जयपुर पुलिस ने एक्शन लिया है हालांकि यह वीडियो 2 महीने पुराना बताया जा रहा है. जिस पर जयपुर पुलिस ने अब कार्रवाई की है. राजधानी जयपुर में हर साल लाखों पर्यटक शहर को की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने यहां पहुंचते हैं ऐसे में इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो से शहर की छवि धूमिल हो रही थी जिसमें विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता की जा रही है.

इस मामले में अब आमेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है. विनोद यूट्यूबर है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 11 अप्रैल का है पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आरोपी को कल हिरासत में लिया गया है.

आरोपी छात्र 12वीं कक्षा छात्र है. हालांकि उसने माफी मांगने के बाद अपने अकाउंट से यह वीडियो डिलीट कर दिया था. इससे पहले राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पुलिस को आरोपी पर एक्शन लेने की बात कही थी. 

यह भी पढ़ें- 'भंगार लेवणो है काईं थारे' वाले बाबा ने तंग आकर लगा ली फांसी, अमानवीयता ऐसी कि पेड़ पर लटके शव का वीडियो बनाते रहे लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close