धौलपुर जिला (Dholpur District) पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे सुदर्शन चक्र अभियान के तहत रविवार को अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. आपको बता दें अवैध हथियारों के विरुद्ध थाना सैंपऊ और डीएसडी टीम धौलपुर द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
अवैध हथियारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें बंटू पुत्र भोजीराम उम्र 31 वर्ष, निवासी अतिराज का पुरा थाना कंचनपुर, विष्णु पुत्र रामबरन उम्र 25 वर्ष, निवासी पिदावली, संग्राम सिंह पुत्र विद्याराम उम्र 28 साल निवासी बडरिया थाना नादनपुर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे 315 बोर और एक कट्टा 12 बोर, 10 जिंदा कारतूस सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 368000/ रुपए नगद बरामद किए हैं. आर्म्स एक्ट धारा 3/25 के तहत कार्रवाही करते हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की भी संभावना की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- भीलवाड़ाः शोक सभा से लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, 2 अन्य घायल
इसे भी पढ़ें- एक लाख के इनामी गैंगस्टर विशनाराम को पुलिस ने पकड़ा, बचकर भागने की कोशिश के दौरान लगी चोट