Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस किसी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस ने उपचुनाव में सभी 7 सीटों पर जीत का दावा किया है. ऐसे में उसे सफल बनाने के लिए पूरी तरीके से काम भी किया जा रहा है. बीते बुधवार (16 अक्टूबर) को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें उन्होंने सभी सात सीटों पर चुनाव प्रभारियों को नियुक्त किया था. अब इसके बाद डोटासरा ने सभी सात सीटों पर सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं.
बता दें, राजस्थान के दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की बड़ी चुनौती है. इस वजह से कहा जा रहा है कि सीनियर ऑब्जर्वर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेंगे. जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची तैयार होगी. हालांकि अभी गठबंधन का मसला भी सुलझाना बाकी है.
इन नेताओं को नियुक्त किया गया है सीनियर ऑब्ज़र्वर
दौसा विधानसभा सीट- प्रमोद भाया जैन
झुंझुनू विधानसभा सीट- गोविंद राम मेघवाल
रामगढ़ विधानसभा सीट- भजनलाल जाटव
देवली उनियारा सीट- हरिमोहन शर्मा
खींवसर विधानसभा सीट- उदयलाल आंजना
चौरासी विधानसभा सीट- सुखराम विश्नोई
सलूम्बर विधानसभा सीट - अशोक चांदना
आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस ने सात सीटों पर चुनाव प्रभारी के रूप में 42 नेताओं को शामिल किया था. जिसमें ऑर्गनाइजेशन इंचार्ज के रूप में 14 नेता और इलेक्शन इंचार्ज के रूप में 28 नेताओं को शामिल किया गया था. इसके अलावा कांग्रेस हेडक्वॉटर चुनाव कमेटी के लिए 4, मीडिया कमेटी के लिए 6 और वॉर रूम कमेटी के लिए 6 सदस्यों की नियुक्ति की थी.
बता दें, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होने वाला है. जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे. जबकि शुक्रवार 18 अक्टूबर से नोमिनेशन शुरू होने वाले हैं जिसकी आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी किए नियुक्त, देखें- किसे क्या जिम्मा मिला?