विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 01, 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में पहली बार मिलेगी 'घर से वोट' देने की सुविधा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया ऐलान

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 4 अक्टूबर को राजस्थान की फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी. राजस्थान में ऐसा पहली बार होगा जब लोग घर बैठे-बैठे वोट डाल सकेंगे.

Read Time: 3 min
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में पहली बार मिलेगी 'घर से वोट' देने की सुविधा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया ऐलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ली गई तस्वीर.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम पिछले तीन दिनों से जयपुर दौरे पर है. रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने मैरियट होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने दौरे के बारे में कई अहम जानकारियां साझा कीं. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया.

'पहली बार घर से कर सकेंगे वोट'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'इस बार विधानसभा चुनाव में हम 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा देने जा रहे हैं, जिससे मतदाता बिना पोलिंग बूथ पर आए घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे. 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए हम ये सुविधा शुरू करने जा रहे हैं. राज्य में ऐसे वोटर्स की संख्या 11.8 लाख है. इनके अलावा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 18,400 मतदाता भी हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के ऐसे मतदाताओं को फॉर्म-12D भरना होगा. नोटिफिकेशन जारी  होने के बाद 5 दिन के अंदर इसे भरा जा सकता है. इतना ही नहीं, 40% से ज्यादा डिसेब्लेटी वाले मतदाता भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.' मतदाताओं की फाइनल लिस्ट 4 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी. 

51 हजार पोलिंग स्टेशन बनेंगे

राजीव कुमार ने आगे कहा, 'विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राजस्थान में 51 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. हर पोलिंग बूथ पर एवरेज 1002 मतदाता वोट डालेंगे. ज्यादातर पोलिंग स्टेशन ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे. इनमें से 50 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन से वेब कास्टिंग होगी, ताकि कोई भी गड़बड़ी हो तो तुरंत सामने आ गाए. इनका चयन नियमानुसार किया जाएगा. इनके अलावा 200 बूथ ऐसे जिनकी जिम्मेदारी दिव्यांग अधिकारी संभालेंगे. इसी तरह 1600 बूथ ऐसे होंगे जिसे यूथ के द्वारा मैनेज किया जाएगा. इसी तरह महिलाओं द्वारा भी 1600 बूथ मैनेज करने की योजना पर हम काम करने वाले हैं. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वोट डालने जरूर आएं.' 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close