
Rajasthan Assembly Election: जमीनों पर कब्जा करने वाले चुनाव लड़ने के लायक नहीं है. ऐसे लोगों को पहले भी अपने सबक सिखाया है. फिर सबक सिखाओ, मुझे आश्चर्य होता है राजनीति में आए लोग जनता के ट्रस्टी होते हैं वह कैसे जमीनों पर कब्जा कर सकते हैं...उक्त बातें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में प्रचार अभियान को संबोधित करते हुए कही. थर्मल चौराहे पर आयोजित सभा के दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा के जो प्रत्याशी बनाए गए हैं उन्होंने और उनके परिवार ने सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया. ऐसे लोगों को पहले भी सबक सिखाया है और जनता फिर सबक सिखाने को तैयार बैठी हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि हाडोती में विकास की नई इबारत लिखी गई है. मंत्री शांति धारीवाल ने अर्बन डेवलपमेंट में कोटा को देश का मॉडल बना दिया है.
कोटा में हुए विकास पर सीएम गहलोत ने कहा कि औद्योगिक नगरी से पर्यटन नगरी ट्रैफिक लाइट फ्री शहर देशभर के लिए एक मॉडल शहर बन गया हैं. सीएम गहलोत ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को वापस रिपीट करने का मन बना चुकी है. हमारी 7 गारंटी योजनाएं भी अगली सरकार बनते ही पहले बजट में लागू कर दी जाएगी.
भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया था. लेकिन हमने फिर से योजनाओं को लागू कर आम जन को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सीएम गहलोत ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कई योजनाएं ऐसी है जिसको दूसरे राज्य अपना रहे हैं. वहीं उन्होंने ओपीएस पर कानून बनाने का भी सभा के दौरान जनता से वादा किया.
#कांग्रेस_7गारंटी_यात्रा जिस मार्ग में प्रशस्त हो रही है वहां गूंज जबरदस्त हो रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 14, 2023
मन, भाव, संकेत व शब्द सभी ने प्रत्याशी श्री शांति कुमार धारीवाल की जीत पर हस्ताक्षर किए।#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/BRnb1p4KiY
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री शांति धारीवाल को कार्यकर्ताओं की धड़कन बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विकास के विजन और उनकी कार्यशैली से कोटावासी कितने खुश हैं. कांग्रेस की जीत की नींव आज से हमने रख दी हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.
मंत्री धारीवाल ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मैं कोटा के प्रत्येक घर में दस्तक देकर उनकी तकलीफों को जाना और दूर करने का हर संभव प्रयास किया है. जहां तक कोटा के विकास की बात है कोटा का विकास किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि गुंडाराज चाहिए या विकास चाहिए. जमीनों पर कब्जा करने वालों से हमने 1000 बीघा जमीन को मुक्त करवाकर योजना लागू की. जिस पर बीजेपी के प्रत्याशी और उनके परिवारों का कब्जा था.
मंत्री धारीवाल ने भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि थर्मल की राख चोरी करके करोड़पति बन गए. जनता विकास में साथ है. कोटा शहर का चौमुखी विकास बीजेपी वालों को पच नहीं रहा है. उनको सपने में भी कोटा का विकास नजर आ रहा है बीजेपी के पास चुनाव का कोई मुद्दा नहीं कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होने जा रही है.
कोटा एयरपोर्ट और ईआरसीपी पर सीएम ने कसा तंज
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि कोटा से जो सांसद हैं, वह लोकसभा में भी स्पीकर हैं. इतने बड़े पद पर होने के बावजूद वह एयरपोर्ट के लिए कुछ नहीं कर पाए. राज्य सरकार ने जमीन दे दी जितना पैसा जमा करने को कहा गया वह भी दे दिया लेकिन कोटा में एयरपोर्ट अब तक नहीं शुरू किया गया. यह आपके संसद की निष्क्रियता का नतीजा है. वहीं ईआरसीपी पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने इतनी बड़ी योजना को अटका दिया जबकि जनहित के मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लेने चाहिए.
यह भी पढ़ें - 'मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि...', अशोक गहलोत के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत