विज्ञापन

राजस्थानः 9.31 करोड़ के घोटाले के आरोपी शिक्षक दंपत्ति कहां गए? अभी तक न गिरफ्तारी हुई और ना ही राशि की वसूली

Rajasthan Govt Teacher Fine: मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने कहा था कि ऐसे शिक्षक दम्पति से ब्याज समेत पैसा वसूला जाएगा. लेकिन मामले की जांच में बरती जा रही सुस्ती वसूली की उम्मीद फीकी होती नजर आ रही है.

राजस्थानः 9.31 करोड़ के घोटाले के आरोपी शिक्षक दंपत्ति कहां गए? अभी तक न गिरफ्तारी हुई और ना ही राशि की वसूली
राजस्थान के वो दो शिक्षक, जिनसे 9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए वसूलेगी सरकार.

Rajasthan Govt Teacher Fine: 9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए, ये वो राशि है जो राजस्थान के दो शिक्षकों से वसलूने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया था. यह वसूली राजस्थान के बारां जिले के शिक्षक दंपत्ति से होनी है. जो सालों तक विभाग को चूना लगाते रहे. जून 2024 में राजस्थान शिक्षा विभाग इस भारी-भरकम वसूली के लिए थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के करीब 6 माह बाद भी पुलिस ना तो शिक्षक दंपत्ति को गिरफ्तार कर सकी और ना ही राशि की वसूली हो सकी. 

शिक्षक दंपत्ति ने सालों तक विभाग को लगाया करोड़ों का चूना

दरअसल राजस्थान के बारां जिले के शिक्षक दंपत्ति से 9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए वसूलने के सरकार ने आदेश जारी किये थे. मामला बारां का है. जहां के दो शिक्षक विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजु गर्ग पर सालों तक शिक्षा विभाग को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है. 

विष्णु गर्ग और मंजु गर्ग बारां के राजपुरा राजकीय विधालय में तैनात थे. इस दोनों शिक्षकों पर यह कार्रवाई राजस्थान सरकार के शासन सचिव के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने की थी.

करोड़ों के पोषाहार और तनख़्वाह गबन का मामला

बारां के राजकीय विधालय राजपुरा के डमी अध्यापकों और गबन के प्रकरण में अध्यापक दम्पति विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजु गर्ग पर धारा 420 , 409 ग़बन कीं धाराओं में मामला दर्ज है. जहां करोड़ों का पोषाहार व तनख़्वाह का ग़बन के मामले को लेकर सरकार ने तुरंत गिरफ़्तारी के निर्देश पुलिस को दिये थे.

बारां शिक्षा विभाग से मांगी गई थी जानकारी

इस शिक्षक दंपत्ति के बारे में बारां पुलिस ने बारां शिक्षा विभाग से रकम के आंकड़े मांगे थे, जिसके तहत शिक्षा विभाग ने दम्पति को  9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए का भुगतान बताया था. इस भारी भरकम राशि की रिकवरी के लिए प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था.

5000 रुपए महीने में रखे थे डमी टीचर

शिक्षक दंपति विष्णु गर्ग और मंजू गर्ग बीते 25 साल से राजकीय  विद्यालय राजपुरा में थे. लेकिन दोनों ही विद्यालय नहीं जाकर अपनी जगह डमी अध्यापकों से कार्य करवाते थे. पति-पत्नी ने पांच-पांच हजार हुए महीने के हिसाब से दो डमी शिक्षक स्कूल में लगा रखे थे. जो अपने आप को विष्णु गर्ग व मन्जू गर्ग बताते थे. जब दोनों शिक्षकों की चोरी पकड़ी गई तो बारां प्रशासन ने पिछले साल दिसंबर में दोनों डमी शिक्षकों को स्कूल से हटाया था. 

इसको लेकर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने भी कहा था कि ऐसे शिक्षक दम्पति से ब्याज समेत पैसा वसूला जाएगा. लेकिन मामले की जांच में बरती जा रही सुस्ती वसूली की उम्मीद फीकी होती नजर आ रही है. 

शिक्षा अधिकारी बोले- हमने जानकारी दे दी, मामला अब पुलिस के पाले में

बारां जिला शिक्षा अधिकारी पियूष शर्मा ने बताया कि बारां पुलिस के द्वारा शिक्षक दम्पति को अब तक किये भुगतान के आंकड़े मांगे गये थे जो हमने उपलब्ध करा दिये थे. जहां दम्पति को विभाग द्वारा तन्ख्वाह व पोषाहार का 9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए भुगतान किये जा चुके थे. अब पूरा मामला पुलिस के पाले में है कि दम्पति को कब गिरफ्तार पाते हैं.

दूसरी ओर इस मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया जानने के लिए बारां के डीएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत से कई बार बात करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें -  राजस्थान के दो शिक्षकों से 9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए वसूलेगी सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close