
Rajasthan News: भजनलाल सरकार आगामी 30 मार्च यानी राजस्थान दिवस पर लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान दिवस के अवसर पर सरकार किसानों और वंचित वर्ग को लाभ देने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘आपणो अग्रणी राजस्थान' की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है.
3 दिन चलेगी प्रदर्शनी
राजस्थान दिवस के अवसर पर 28 से 30 मार्च तक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) का मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. किसानों को बाजार से जोड़ने, ब्रांड निर्माण और सेल्स प्रमोशन के अवसर मिलेंगे. FPOs को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए एक मंच मिलेगा. किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान भी ट्रांसफर किया जाएगा.
वंचित वर्ग को सहायता देगी सरकार
इसके अलावा इस खास मौके पर सरकार निम्नलिखित योजनाओं के तहत वंचित वर्ग को सहायता प्रदान करेगी. इनमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण, निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता का ट्रांसफर करना, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा देना, डेयरी बूथ आवंटन और विद्युत चालित चाक का बांटना शामिल है. सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान सरकार किसान कल्याण और गरीबों के उत्थान को प्राथमिकता देते हुए राजस्थान दिवस पर विशेष योजनाओं को लागू करेगी.
इससे पहले सोमवार (17 मार्च) को बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि राजस्थान दिवस को भारतीय रीति-नीति से मनाया जाएगा. उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 30 मार्च, 1949 को दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिन को भव्य रूप से मनाने के लिए सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान दिवस पर किसानों और युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम बोले- सरकार जनकल्याण को समर्पित