विज्ञापन

Rajasthan: बजट से पहले SI भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, सरकार ने हाई कोर्ट से कहा, "हम आज या कल में बड़ा फैसला करेंगे"

सरकार ने हाई कोर्ट से कहा, "हम जनहित को ध्यान में रखकर आज या कल में बड़ा फैसला कर सकते हैं इस मामले को कल सुना जाए". अब कल मामले की सुनवाई होगी.

Rajasthan: बजट से पहले SI भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, सरकार ने हाई कोर्ट से कहा, "हम आज या कल में बड़ा फैसला करेंगे"

SI Paper Leak Case: बजट से पहले SI भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. राजस्थान हाई कोर्ट में SI भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर लगातार सुनवाई जारी है. इस दौरान आज सरकार ने हाई कोर्ट से कहा, "हम जनहित को ध्यान में रखकर आज या कल में बड़ा फैसला कर सकते हैं इस मामले को कल सुना जाए". अब कल मामले की सुनवाई होगी.

इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को एसआई भर्ती मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति समीर जैन ने राज्य सरकार से सवाल किया, “जब चयन एजेंसी के अधिकारियों ने परीक्षा का पेपर 35 दिन पहले लीक कर दिया, तो क्या सरकार यह नहीं मानती कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ चुके हैं?

''हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना चाहते हैं''

इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) विज्ञान शाह ने दलील दी, “सिर्फ परीक्षा की शुचिता भंग होने को आधार बनाकर पूरी भर्ती को रद्द नहीं किया जा सकता.” सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना चाहते हैं. अगर इस चरण में भर्ती रद्द कर दी जाती है, तो उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी थी.

पूरी भर्ती नहीं हो सकती रद्द 

उन्होंने कहा, ''हमारी प्राथमिकता पहले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की है.” सरकार का यह भी कहना था कि “कानूनी रूप से भर्ती तभी रद्द की जा सकती है, जब यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाए कि पेपर लीक में शामिल लोग और ईमानदार अभ्यर्थियों के बीच फर्क करना असंभव है. अभी हम उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं.”

यह भी पढ़ें -  Rajasthan Budget LIVE: चूंदड़ी साड़ी पहनकर राजस्थान का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री दिया कुमारी, यहां पढ़ें ताजा अपडेट्स

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close