विज्ञापन

Rajasthan By-Election: चौरासी में BAP में बगावत, प्रधान पति ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर बढ़ाई पार्टी की टेंशन

राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) की चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि पार्टी के ही लोग अब पार्टी से बगावत पर उतर आए हैं.

Rajasthan By-Election: चौरासी में BAP में बगावत, प्रधान पति ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर बढ़ाई पार्टी की टेंशन
भारतीय आदिवासी पार्टी की प्रधान के पति ने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन भर दिया.

Rajasthan Assembly By Elections 2024: राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए के लिए सभी पार्टियों ने अपने- अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में कुल 7 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. जिसमें एक सीट डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा भी है. इस सीट से पहले भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के दिग्गज नेता राजकुमार रोत विधायक थे, लेकिन अब वह सांसद बन चुके हैं. जिस कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. पार्टी ने रोत की विरासत को बागे बढ़ाने का जिम्मा अनिल कटारा उम्मीदवार बनाकर दिया है. लेकिन कटारा के लिए चौरासी का जंग जीतने के लिए अपने ही पार्टी नेताओं की नाराजगी को दूर करना होगा. 

बीएपी प्रधान के पति ने भरा नामांकन 

क्योंकि चौरासी में भारत आदिवासी पार्टी में फूट पड़ती दिख रही है. बीते दिनों यहां राजकुमार रोत के करीबी रहे पोपट खोखरिया ने नाराजगी जाहिर की थी. पार्टी ने पोपट को तो मना लिया, लेकिन गुरुवार को चिखली से BAP प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय नामांकन भर दिया. बदामीलाल गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस पहुंचे और निर्दलीय नामांकन भर दिया.  

बदामीलाल बीएपी के वोटबैंक पर करेंगे चोट

बदामीलाल के निर्दलीय फार्म भरने से बीएपी पार्टी में फुट पड़ने की बात सामने आई है. क्योंकि बदामीलाल भी आदिवासियों की राजनीति करते हैं. अब देखना होगा कि बदामीलाल को राजकुमार रोत और पार्टी नेता मना पाते हैं या नहीं. मालूम हो कि इससे पहले टिकट नहीं मिलने से बीएपी से नाराज चल रहे पोपट खोखरिया को पार्टी ने मना लिया था. बीएपी के जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत समेत कई नेताओं ने  खोखरिया को समझाया और उनका सम्मान करते हुए फूल मालाएं पहनाई. 

25 को नामांकन की आखिरी तारीख  

वहीं विधानसभा उपचुनावों को लेकर 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. भारत आदिवासी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही बड़े दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने चौरासी सीट से महेश रोत को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से कारीलाल ननोमा पर दांव खेला है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशी 25 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan By Election: RLP ने खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को बनाया उम्मीदवार

Dausa By election: जगमोहन मीणा को कैसे मिला उपचुनाव में टिकट? डॉ. किरोड़ीलाल ने बताई पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan DA Hike: राजस्थान के कर्मियों को दीपावली गिफ्ट, सरकार ने 3 प्रतिशत बढ़ाया DA
Rajasthan By-Election: चौरासी में BAP में बगावत, प्रधान पति ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर बढ़ाई पार्टी की टेंशन
Rajasthan Assembly By-Election 2024 Bhupendra Yadav reached the nomination of BJP candidate Sukhwant Singh
Next Article
रामगढ़ में भाजपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा, भूपेंद्र यादव बोले- कांग्रेस राज में खराब थी कानून-व्यवस्था, अब...
Close