
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ ग्रहण के बाद अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय पहुंचकर सीएम भजन लाल सहित डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने अपना पदभार संभाला. पदभार संभालने से पहले इन्होंने पूजा-अर्चना भी की. शुक्रवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा के अन्य नेताओं के साथ सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद कार्यभार संभाला.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया एवं पार्टी के अनेक नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित थे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma takes charge as the CM of the state.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2023
Visuals from the CMO. Union Minister Arjun Ram Meghwal, Gajendra Singh Shekhawat, Kailash Choudhary, Deputy CMs Diya Kumari & Prem Chand Bairwa and others are present here. pic.twitter.com/NgYgIq3g5o
उल्लेखनीय है कि शर्मा ने शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की तथा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
सचिवालय में उपमुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा, ‘‘निवर्तमान कांग्रेस सरकार चाहती ही नहीं थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो काम कर रहे हैं वो जनता तक पहुंचे और मोदी जी का नाम हो.. इसलिये उसने (केंद्र की) योजनाओं को जमीनी स्तर तक जाने ही नहीं दिया.''
#WATCH जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला।। pic.twitter.com/pGQW2RksJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
इधर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "जिस तरह से 5 साल राजस्थान में बिल्कुल विकास नहीं हुआ, इतना अत्याचार हुआ, कानून व्यवस्था एकदम जीरो हैृ... केंद्र सरकार ने बहुत काम किया है, बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं लेकिन राजस्थान में वह सब नहीं हुआ तो वह सब लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला।। pic.twitter.com/pGQW2RksJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
उन्होंने कहा,‘‘हम प्राथमिकता से उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम करेंगे.'' पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किए जाने की आशंकाओं के बारे में उन्होंने कहा,‘‘ योजनाओं का तो उन्होंने (कांग्रेस) ने केवल नाम बदला… योजनाएं तो हमारी भारतीय जनता पार्टी की थी.''
मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर बैरवा ने कहा कि इसका निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर दलितों पर अत्याचार कर राजस्थान को बदनाम करने का काम करने का भी आरोप लगाया. इससे पहले भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की भी शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बने डिप्टी सीएम
IAS टी. रविकांत बनाए गए राजस्थान CM के प्रमुख सचिव, शपथ ग्रहण के तुरंत बाद आदेश जारी