विज्ञापन

हरियाणा का पानी राजस्थान को मिलेगा, यमुना जल समझौते का जल्द बनेगा DPR; दिल्ली में दोनों राज्यों के CM की केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक

Bhajanlal Sharma Delhi visit: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली दौरे के दौरान यमुना जल समझौते को लेकर हरियाणा सीएम नायब सैनी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ बैठक की.

हरियाणा का पानी राजस्थान को मिलेगा, यमुना जल समझौते का जल्द बनेगा DPR; दिल्ली में दोनों राज्यों के CM की केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक
दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के आवास पर हरियाणा सीएम नायब सिंह के साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

Yamuna Water Agreement: दिल्ली के दौरे पर गए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को केंद्रीय जल शक्तिम मंत्री सी आर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान हरियाणा से राजस्थान को पानी मिलने का रास्ता साफ हुआ. बैठक में यमुना जल समझौते के प्रारूप और उसकी क्रियान्विति को लेकर चर्चा हुई.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल के आवास पर हुई बैठक

मालूम हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. दिल्ली दौरे के दौरान राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल के आवास पर पहुंचे. जहां यमुना जल समझौते को लेकर हुई बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. 

हरियाणा का एक्सेस पानी राजस्थान को मिलेगा

बैठक में राजस्थान और हरियाणा की जॉइंट टास्क फोर्स बनाने पर फैसला हुआ. यह भी तय हुआ कि हरियाणा का एक्सेस पानी राजस्थान को मिलेगा. साथ ही यमुना जल समझौते को लेकर जल्दी ही DPR बनाने पर काम शुरू होने की बात भी बताई गई. बैठक में यह भी बताया गया कि हरियाणा के भिवानी और महेंद्रगढ़ को भी मिलेगा पानी.

शेखावटी अंचल यमुना के पानी का लंबे समय से कर रहा इंतजारः भजनलाल

इस बैठक के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "यमुना जल समझौते को लेकर आज केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल और हरियाणा सीएम नायब सैनी के साथ आज पूरी चर्चा हो गई है. दोनों राज्यों के लिए यह बहुत अच्छा समझौता है. राजस्थान का शेखावाटी अंचल लंबे समय से यमुना जल का इंतजार कर रहा है. जल्द डी पी आर का काम शुरू होगा."

भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह जल जीवन मिशन और नदियों से जोड़ने का काम किया है राजस्थान सहित पूरे देश में पानी की कमी नहीं होगी.

हरियाणा का पानी राजस्थान को मिले यह अच्छी बातः नायब सिंह

दूसरी ओर बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा का अतिरिक्त पानी अगर राजस्थान को मिले इसके लिए एक जॉइंट टास्क फ़ोर्स बनेगी. इसके लिए डीपीआर का काम जल्द शुरू हो जाएगा. हरियाणा का पानी जो बहकर चला जाता है वह राजस्थान को मिले यह अच्छा है. अलग बांध को लेकर के कहा कि इसको लेकर के राजस्थान को देखना है कि क्या व्यवस्था की जाती है. 

नायब सैनी बोले- दोनों राज्य मिलकर करेंगे काम

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा-'दोनों राज्य जॉइंट काम करेंगे. मालूम हो कि हरियाणा का पड़ोसी राज्य है. बरसात के मौसम में जब पहाड़ी राज्यों का पानी यमुना में भरता है तो हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली तक में बाढ़ की स्थिति हो जाती है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कई इलाके पानी के इंतजार में रहते हैं. ऐसे में अब हरियाणा से यमुना का पानी राजस्थान तक पहुंचाने का काम होने वाला है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान को मिलेगा अब हरियाणा से भी पानी, सीएम भजन लाल और सीएम मनोहर लाल में हुआ समझौता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close