
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रसव कक्ष में हुई गंभीर लापरवाही के मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. साजिद खान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे स्टाफ को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया है. सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर और सीएमएचओ कार्यालय को सौंपेगी.
5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार नागर के नेतृत्व में गठित इस कमेटी में जिला आरसीएचओ, पीएमओ सेटेलाइट चिकित्सालय डॉ. हरप्रसाद लकवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रभु लोधा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रामभरत मीणा और डॉ. माधुरी राठौर को शामिल किया गया है.
ये स्टाफ किए गए एपीओ
प्रसव कक्ष प्रभारी डॉ. पूजा मीणा, सीनियर नर्सिंग स्टाफ रचना मेहर, नर्सिंग ऑफिसर कुसुम दांगी, एएनएम अनीता नागर और कविता माली को एपीओ किया गया है.
प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: सैनी समाज के होली मिलन समारोह में पहुंचे हरियाणा CM नायब सिंह, समाज की एकजुटता और विकास पर दिया जोर