
Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के कोलुआ का पुरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. जहां पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की जान एक महिला की साड़ी की मदद से बच गई. यह हादसा तब हुआ जब पुलिस जुए के अड्डे पर छापा मारने पहुंची थी.
पुलिस छापे से मचा हड़कंप
सूत्रों के अनुसार, कौलारी थाना पुलिस कोलुआ का पुरा गांव के पास खेतों में चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई करने गई थी. पुलिस को देखकर वहां मौजूद तीन युवक भागने लगे. इनमें 35 वर्षीय शत्रुघ्न उर्फ प्लाजा राम गुर्जर (निवासी ठेकुली), 36 वर्षीय अतर सिंह कुशवाह (निवासी कोलुआ का पुरा) और एक अन्य युवक शामिल थे. पुलिस के दबाव में तीनों ने पार्वती नदी में छलांग लगा दी.
महिला की सूझबूझ से बची जान
नदी के किनारे मौजूद एक महिला ने तुरंत अपनी साड़ी फेंककर एक युवक को बचा लिया. लेकिन शत्रुघ्न और अतर सिंह नदी की तेज धारा में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों के शव निकाले. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया.
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर आरोप
घटना के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीण इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. मौके पर सीओ अनूप कुमार और थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह भी पहुंचे.
पुलिस ने साधी चुप्पी
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत हुई है और मामले की जांच चल रही है. लेकिन पुलिस ने इस घटना पर ज्यादा कुछ नहीं कहा है. यह दिल दहलाने वाली घटना कई सवाल खड़े करती है. मामले को लेकर अभी पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें- JCB से उल्टा लटका कर युवक को पीटने वालों की भरे बाजार निकाली परेड, आक्रोशित काठात समाज ने कर लिया फैसला