विज्ञापन

Rajasthan: गर्मी से पहले DISCOM ने निर्बाध बिजली देने की तैयारी, शुरू होगा राजस्व वसूली का काम

जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राजस्व वसूली पर जोर और गर्मियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसकी अभी से करने के निर्देश अधिकारी द्वारा दिए गए. 

Rajasthan: गर्मी से पहले DISCOM ने निर्बाध बिजली देने की तैयारी, शुरू होगा राजस्व वसूली का काम
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी से पहले बिजली विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसको लेकर डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने जोधपुर में अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने और राजस्व लक्ष्य पूरा करने के साथ ही गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मीटरिंग, बिलिंग और वसूली सुनिश्चित की जाए और नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मॉनिटरिंग की जाए. आरती डोगरा गुरूवार को जोधपुर स्थित डिस्कॉम मुख्यालय सभागार में बाड़मेर और जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी.  

गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें: डोगरा

डिस्कॉम्स चेयरमैन डोगरा ने स्पष्ट कहा कि गर्मी के दौरान बिजली कटौती नहीं हो, इसके लिए फीडर सुधार कार्य समय रहते पूरा कर लिया जाये और इसकी वजह से किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने अभियंताओं को अभी से ठोस योजना तैयार करने और सक्रिय रहने के निर्देश दिए. इसके लिए कॉल सेंटर से पिछले साल इन तीन महीनों में आई शिकायतों की समीक्षा कर समस्या के मूल कारणों की तह में जा कर उसके समाधान की रणनीति तैयार करने को कहा है. 

'बिजली बिल समय पर जमा हो'

चेयरमैन सुश्री डोगरा ने कहा कि कई उपभोक्ता बिजली काटे जाने के डर से ही बिल भरते हैं. इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने और हर उपभोक्ता को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाना चाहिये.

आरडीएसएस कार्यों की समीक्षा

बैठक में जोधपुर और बाड़मेर संभाग में आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई, बैठक में वेंडर्स भी उपस्थित थे.

यह भी दिए निर्देश

  • डिफेक्टिव मीटर की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए.
  • बिजली चोरी रोकने के लिए प्राथमिकता से एबी केबल और स्मार्ट मीटरिंग लगाई जाए, मीटर घरों के बाहर लगाये जाये. 
  • बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जाए, पीडीसी वसूली के लिए भी योजनाबद्व तरीके से प्रयास करे.  
  • सभी सहायक अभियंता कार्यालयों के स्टोर को ऑनलाइन किया जाए और प्रतिदिन रिकॉर्ड अपडेट किया जाए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 10 साल से स्कूल में सड़ रहा था आदिवासी स्कूली बच्चियों की सहायक सामग्री, खबर सामने आने के बाद शुरू हुई जांच...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close