विज्ञापन

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग ने पकड़ा जोर, पूर्व सीएम गहलोत ने उठाई आवाज 

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव फिर से शुरू करने की मांग तेज हो रही है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और चुनाव जल्द शुरू करवाने की मांग की. 

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग ने पकड़ा जोर, पूर्व सीएम गहलोत ने उठाई आवाज 
पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

Rajasthan News: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को फिर से शुरू करने की मांग तेज हो गई है. इस मुद्दे पर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी खुलकर सामने आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव भविष्य के नेताओं को तैयार करने का बड़ा मंच हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी छात्र संगठन चुनाव की मांग कर रहे हैं तो सरकार को क्या दिक्कत है?

छात्र संगठनों का हल्ला बोल

NSUI समेत कई छात्र संगठन चुनाव बहाली के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनों के बीच "ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति" के नेताओं ने हाल ही में जयपुर के 49, सिविल लाइंस में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को तुरंत शुरू करने की मांग को और मजबूती से उठाया.

पहले भी हो चुकी है रार

गहलोत ने बताया कि 2003-08 में बीजेपी सरकार ने छात्रसंघ चुनाव बंद कर दिए थे. इसके बाद 2010 में कांग्रेस सरकार ने इन्हें फिर शुरू किया. 2020 में कोविड के कारण चुनाव टाले गए, लेकिन 2022 में कांग्रेस ने इसे दोबारा शुरू किया था. लेकिन 2023 में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और नई शिक्षा नीति लागू करने के चलते चुनाव कुछ महीनों के लिए स्थगित हुए. दिसंबर 2023 में सत्ता बदलने के बाद बीजेपी सरकार ने अभी तक इन्हें बहाल नहीं किया.

छात्रों में बढ़ रहा गुस्सा

छात्र नेताओं का कहना है कि यह चुनाव न केवल उनकी आवाज को बुलंद करते हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता को भी निखारते हैं. गहलोत और पायलट ने सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की है. अगर सरकार ने टालमटोल जारी रखी तो आंदोलन और तेज हो सकता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के गांव और कस्बों में मुफ्त जांच की सुविधाएं, बढ़ेगा जांच का दायरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close