विज्ञापन

राजस्थान में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा, पार्वती बांध ओवरफ्लो होने के करीब; प्रशासन अलर्ट

धौलपुर के पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक को देखते हुए गेज मेंटेन करने के लिए बांध पर एक टीम तैनात की है. हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है. नदी के निचले और तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

राजस्थान में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा, पार्वती बांध ओवरफ्लो होने के करीब; प्रशासन अलर्ट
पार्वती बांध ओवरफ्लो होने के करीब

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में समय से पहले आए मानसून ने शुरुआत से ही रंग दिखाना शुरू कर दिया. प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. गांव की गलियों से लेकर शहर की सड़कें और रेल पटरियां, सब पानी में डूब गई हैं. लगातार हुई बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं. मानसूनी बारिश का सबसे ज्यादा असर धौलपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ समेत पूर्वी राजस्थान में दिख रहा है. सड़कों पर जलभराव और नदी-नालों में पानी के तेज बहाव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 

गेज लेवल 222.95 मीटर पहुंचा

बारिश के कारण धौलपुर के पार्वती बांध भराव क्षमता के नजदीक पहुंच चुका है. बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. पानी की आवक होने की वजह से गेज लेवल 222.95 मीटर पहुंच गया है. डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी तेजी से बांध में प्रवेश कर रहा है. कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने के कारण गेज मेंटेन करने के लिए दो गेट 2 फीट खोलकर 2107 क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV
बांध से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हो गया है. नदी के निचले और तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

गेज मेंटेन करने के लिए टीम तैनात

अधिषाशी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि गेज मेंटेन करने के लिए बांध पर एक टीम तैनात की है. हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है. डांग क्षेत्र में अगर अधिक बारिश होती है तो आगामी समय में और गेट खोलकर पानी रिलीज किया जा सकता है. पार्वती नदी में बांध से पानी रिलीज किए जाने के बाद कई सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं.

सखवारा रपट, मलोनी खुर्द रपट, निधेरा रपट, ठेकुली रपट, राजाखेड़ा में नागर और नादोली रपट पर पानी की चादर चल सकती है. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भी लोगों को साबधान रहने की अपील की है.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: 60 गांव पर बाढ़ का संकट, रातों रात बढ़ रहा पानी का लेबल... 2022 में 7 दर्जन गांव आए थे चपेट में

Rajasthan: एक शर्ट ने ले ली JEE स्टूडेंट की जान, बूंदी के भीमलत झरने में समा गया लड़का; कोटा में कर रहा था तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close