विज्ञापन

राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 3 नए जज, राष्ट्रपति ने जारी किए नियुक्ति वारंट; न्यायाधीशों की संख्या हुई 34

राजस्थान हाईकोर्ट को तीन नए न्यायाधीश मिल गए हैं. सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्वारा गुरुवार को नियुक्ति वारंट जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद अब हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 31 से बढ़कर 34 हो जाएगी. हालांकि 2025 में 5 जजों के रिटायर होने से फिर से संख्या कम हो जाएगी.

राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 3 नए जज, राष्ट्रपति ने जारी किए नियुक्ति वारंट; न्यायाधीशों की संख्या हुई 34
राजस्थान हाईकोर्ट के 3 नए जज.

Rajasthan High Court New Judges: राजस्थान के जोधपुर जिले में बने 'राजस्थान हाईकोर्ट' को 3 नये न्यायाधीश मिल गए हैं. देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भारत सरकार को राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को 'राजस्थान हाईकोर्ट' में न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की थी. जिसके बाद गुरुवार को राष्ट्रपति ने इन तीनों के नियुक्ति वारंट जारी कर दिए हैं. 

अब हाईकोर्ट में हो गए 34 जज 

हाई कोर्ट न्यायाधीश बनने वालों में जोधपुर मैट्रो डीजे चंद्रशेखर शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर और जयपुर मैट्रो सेकेंड डीजे चंद्रप्रकाश श्रीमाली हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 50 है और इस समय हाईकोर्ट में 31 जज नियुक्त हैं.

राष्ट्रपति के फैसले के राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी. इसके अलावा साल 2025 में कोर्ट से 5 जज रिटायर भी हो रहे हैं. करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को एक साथ 8 जज मिले थे. इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे.

2025 में 5 जज होंगे रिटायर

जिसमें हाल ही में एक दिन पहले जस्टिस पंकज भंडारी रिटायर हुए हैं. वहीं शुक्रवार को जस्टिस मदन गोपाल व्यास रिटायर हो जाएंगे. इसके अलावा मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में हाई कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 30 ही रहने वाली है. हालांकि नए साल में वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट को कुछ नए जज और मिल सकते हैं. 

वर्तमान में जोधपुर महानगर के न्यायाधीश

कोर्ट को मिलने वाले जजों में एक नाम चन्द्रशेखर शर्मा का है. जो वर्तमान में जोधपुर महानगर के जिला और सेशन न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है. जिनका जन्म 03 जुलाई 1967 को हुआ था और 21 जनवरी 1992 को न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए थे. जिसके बाद 21 अप्रेल 2010 को जिला और सेशन न्यायाधीश कैडर में पदोन्नत हुए थे और अब राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश बन गए हैं.

रजिस्ट्रार जनरल और सेशन न्यायाधीश पद पर कार्यरत

इनके साथ ही प्रमिल कुमार माथुर वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत है. उनका जन्म 03.02.1966 को हुआ था 21.01.1992 न्यायिक सेवा में नियुक्ति मिली थी और 21.04.2010 को जिला और सेशन न्यायाधीश पद पर पदोन्नत हुए थे.

वहीं चन्द्र प्रकाश श्रीमाली का जन्म  02.08.1965 को हुआ. जिनको 21.01.1992 को न्यायिक सेवा में नियुक्ति दी गई और  वह 15.07.2013 को जिला और सेशन न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत हुए थे. अब इनकी भी राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के लिए सिफारिश की गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नये जज, सुप्रीम कोर्ट ने की सिफारिश; नये साल में होगी नियुक्ति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close