विज्ञापन

Rajasthan: नीट-पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया को चुनौती, राजस्थान हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के अध्यक्ष और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक को नोटिस जारी किए गए हैं.

Rajasthan: नीट-पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया को चुनौती, राजस्थान हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

NEET-PG exam: नीट-पीजी काउंसलिंग पर दायर याचिका के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं. इस मामले में आज सुनवाई होगी. राजस्थान हाईंकोर्ट में नीट-पीजी 2024 की काउंसलिंग के तीसरे चरण को चुनौती के लिए याचिका दायर की गई थी. इस मामले मे गुरुवार को प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए थे. कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के अध्यक्ष और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक को नोटिस जारी किए गए हैं.

न्यायमूर्ति समीर जैन की पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की तारीख 14 फरवरी को निर्धारित की थी. कोर्ट में एमबीबीएस डॉक्टर की ओर से याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने नीट-पीजी 2024 परीक्षा दी थी और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग भी लिया है. 

नीट सीट का आवंटन कल प्रस्तावित

दरअसल, एग्जाम के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. याचिकाकर्ता ने इस पूरी प्रक्रिया को चुनौती दी थी. याचिकाकर्ताओं की वकील तन्वी दुबे ने बताया कि सीटों का आवंटन 15 फरवरी को किया जाएगा. इसी के चलते अदालत ने मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में वैलेंटाइन डे के बाद फिर जमेगा बादलों का डेरा, IMD ने जताई कई जिलों में बारिश की संभावना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close