
Rajasthan Spa Centre: राजस्थान के चूरू जिले की कालिका यूनिट की टीम ने शहर के DTO ऑफिस के पास स्पा सेंटर में छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान 3 युवती और 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है. कालिका टीम प्रभारी ASP कृष्णा सामरिया के निर्देशन में टीम लगातार शहर में प्रभावी कर्रवाईयां कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गश्त पर निकली टीम ने मुखबिर की सूचना पर DTO ऑफिस के पास स्थित स्पा सेंटर में गलत कार्यों की सूचना पर छापा मारकर कार्रवाई की.
दिल्ली की 2 और कोलकाता की 1 लड़की गिरफ्तार
इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली की 2 और 1 कोलकाता की युवती को गिरफ्तार किया गया. साथ ही स्पा सेंटर के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया जो पंजाब का रहने वाला था. इस दौरान चूरू के रहने वाले एक युवक को भी संदिग्ध लगने पर हिरासत में लिया. टीम युवती और युवकों को सदर थाना लेकर पहुंची. जहां पुलिस अब इन सभी से पूछताछ कर रही है.
टीम लगातार कर रही कार्रवाई
बता दें की इससे पहले टीम ने शहर के GK मॉल और पुनियां कॉलोनी फाटक के पास स्पा सेंटर पर भी अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा मार कारवाई की थी. कालिका टीम यूनिट प्रभारी सरिता ने बताया कि टीम लगातार स्कूल, कॉलेज और रोमियों गिरी करते घूमते असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- स्पा और मसाज सेंटर के लिए लागू हुए 7 नए नियम, कस्टमर भी जान लें... वरना उल्लंघन पर सख्त होगी कार्रवाई
Rajasthan: जयपुर पुलिस ने 8 स्पा सेंटरों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, ग़लत अवस्था में पकड़े गए 10 लोग