Govind Singh Dotasara News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भरतपुर शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम एक सिपाही का भी ट्रांसफर नहीं करवा सकते. वे सिर्फ एसपी के हाथ जोड़कर एक थाने से दूसरे थाने तक सिपाही को शिफ्ट करवा सकते हैं."
डोटासरा ने पीएम मोदी के गमछा डांस पर चुटकी लेते हुए कहा, "पीएम मेरी गमछा डांस की कॉपी कर रहे हैं, लेकिन वो बात नहीं है. गमछा ने जवाब दे दिया कि यह आपका काम नहीं, डोटासरा का काम है." बीजेपी और RSS की दोहरी नीति पर हमला करते हुए कहा, "बीजेपी कहती कुछ है, करती कुछ और है. ये जनता को झूठे वादे कर सत्ता हथियाते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं."
''सरकार का इकबाल खत्म हो गया''
जिला परिषद और निकाय चुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी चुनाव नहीं करवाना चाहती, इसलिए गठन नहीं हो रहा." डोटासरा ने कहा, ''डूंगरी बांध पर जनता आक्रोशित है. सरकार को उनकी सुनवाई करनी चाहिए.""कलेक्टर और एसपी बड़े नेताओं के लिए गेट नहीं खोलते, आम जनता का क्या हाल होगा.''
जिलाध्यक्षों का चयन AICC ने सर्वे के बाद किया है, उम्र कोई बाधा नहीं है. सरकार का इकबाल खत्म हो गया, मंत्री आपस में उलझे हैं, ब्यूरोक्रेसी मजे कर रही है.मुझे लग रहा है कि ब्यूरोक्रेसी ही मिलकर मुख्यमंत्री का पत्ता काट दे. बीजेपी का बहुमत है तो सिर्फ 5 साल के लिए बने रहने चाहिए."
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज़, कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी; नए चेहरों पर नज़र