विज्ञापन

Rajasthan: अवैध अतिक्रमण पर गरजा JDA का बुल्डोजर, 20 बीघा भूमि पर बनी 3 कॉलोनियां की ध्वस्त

Jaipur JDA News: जेडीए ने करीब 20 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से भू-माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया है.

Rajasthan: अवैध अतिक्रमण पर गरजा JDA  का बुल्डोजर, 20 बीघा भूमि पर बनी 3 कॉलोनियां की ध्वस्त
Bulldozer Action in Jaipur

Jaipur JDA News: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अवैध कब्जों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज करते हुए जोन-13 और जोन-14 में एक साथ बड़ी कार्रवाई की है. जेडीए ने करीब 20 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से भू-माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया है.

रोहिणी नगर तृतीय में दोहरा एक्शन

जेडीए योजना रोहिणी नगर तृतीय में भूखण्ड संख्या 1291 से 1326 तक की सरकारी भूमि पर कुछ काश्तकारों के जरिए अवैध रूप से कब्जा कर सीमेंट के पिलर, लोहे के एंगल और तारबंदी लगाकर कॉलोनी विकसित की जा रही थी. सूचना मिलते ही जेडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी और मजदूरों की सहायता से इन सभी अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को मुक्त करवाया.

दोबारा हुए अतिक्रमण को भी किया ध्वस्त

गौरतलब है कि बान्यावाली, एलएनटी रोड के पास 23 जून को भी एक अवैध कॉलोनी तोड़ी गई थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उसी जगह सड़कों और दीवारों के साथ फिर से निर्माण शुरू कर दिया था. इस पर जेडीए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरी बार बुलडोजर चलाया और दोबारा हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.

बालावाला और नायला रोड पर भी चला बुलडोजर

इसी तरह की एक और कार्रवाई में, बालावाला, लाखना रोड स्थित दो बीघा कृषि भूमि पर मिट्टी-ग्रेवल सड़कों, ट्री गार्ड और बाउंड्रीवॉल के जरिए एक अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिसे जेडीए ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

वहीं, जोन-13 में नायला रोड, ग्राम सिंदोली रोड और चंद की ढाणी क्षेत्र में भी 15 बीघा भूमि पर बिना भू-रूपांतरण और अनुमोदन के एक अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी. जेडीए ने इसे ध्वस्त कर बसाने के प्रयास को विफल कर दिया.

अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी की निगरानी में की गई. इसमें जोन-13 और 14 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ ने निशानदेही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डीआईजी राहुल कोटोकी ने बताया कि जेडीए ने वर्ष 2024 में 383 और 2025 में अब तक 239 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर के चौमूं में आधे घंटे की बारिश ने मचाया हाहाकार, बाजार बना दरिया, गाड़ियां बहीं; गले तक भरा पानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close