
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में बनी उत्तरी भारत की प्रसिद्ध शक्ति पीठ कैला देवी माता का मेला 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है. मेले को लेकर मंदिर प्रांगण में तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. मेले में पदयात्रियों का आना शुरू हो गया है, भंडारे 24 और 25 से शुरू हो जाएंगे. दरअसल हिंडौन सिटी से करौली और वहां से कैलादेवी तक सैकड़ों भंडारों का आयोजन भक्तों के द्वारा किया जाएगा. जिसमें पदयात्रियों के लिए विशेष सुविधा को लेकर काम जारी है.
श्रद्धालुओं के लिए भंडारे हुए शुरू
मेले में मध्यप्रदेश, यूपी सहित अन्य राज्यों से चमत्कारिक माता के मंदिर में आने वाले पदयात्रियों के लिए विभिन्न भंडारे रविवार से शुरू हो चुके हैं. हालांकि पदयात्री अभी कम संख्या में देखे जा रहे हैं, लेकिन 26 तारीख तक मेले में पदयात्रियों की संख्या में इजाफा होगा.
भंडारे आयोजित करने वाले भक्तों ने बताया कि भंडारों में यात्रियों के लिए चाय, पेयजल, नाश्ता, सहित साउथ इंडियन डिश, सहित अन्य खाने योग्य और पीने योग्य सामग्री दी जाती है. भंडारे कुछ तो आज से शुरू हो चुके हैं. कुछ कल से शुरू होंगे इनका समापन 30 मार्च तक होगा.
मंदिर प्रांगण में युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
कैलादेवी मंदिर प्रांगण में मेले से पूर्व कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. यह कार्य मेले से पूर्व समाप्त कर दिया जाएगा. मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक द्विवेदी और के पी सिंह ने बताया कि चैत्र मेला 27 मार्च से शुरू होने वाला है. 13 अप्रैल को आधिकारिक रूप से समापन होगा लेकिन अगर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही तो मेले को आगे बढ़ा दिया जाएगा.
पदयात्रियों और यात्रियों की सुविधा के लिए ठंडे पानी, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्था ट्रस्ट और प्रशासन की तरफ से की जाएंगी. इनका कहना है कि यात्रियों के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- नागौर में बिजली लाइन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, बेनीवाल ने कहा- एईएन को करें सस्पेंड