
Rajasthan News: राजस्थान में कोटा पुलिस बुधवार को एक परिवार के लिए फरिश्ता बन गई. दरअसल बेटी के साथ घर जा रहे पिता की अचानक रास्ते में तबीयत बिगड़ गई. खून की उल्टी होने लगी और शरीर ठंडा हो गया. अचेत अवस्था होने पर पुलिसकर्मी ने उन्हें संभाला. मौके पर 2-3 मिनट तक सीपीआर दी. फिर बाद में अपने सहयोगी की गाड़ी से निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. कोटा में अभय कमांड सेंटर के सामने आदमी को खून की उल्टी हुई लेकिन वहीं पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति की जान बचा ली.
पुलिस ने सीपीआर देकर बचाई जान
हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद रफीक ने बताया कि दोपहर में सहयोगी अशोक के साथ चाय पीने के लिए अभय कमांड से निकले थे. हम दोनों सीएडी सर्किल की तरफ जा रहे थे. जैसे अभय कमांड सेंटर के गेट पर पहुंचे. वहां एक युवती किसी व्यक्ति के साथ खड़ी थी और स्कूटी साइड में खड़ी थी. युवती उस व्यक्ति को संभाल रही थी. वो घबराई हुई थी जब हमें वहां जाकर देखा तो व्यक्ति को खून की उल्टियां हो रही थी.
साथ ही व्यक्ति का शरीर बिल्कुल ठंडा पड़ा हुआ था. जैसे ही उसे संभाला वो अचेत हो गया. मैंने मेरे अन्य साथियों हेड कॉन्स्टेबल निरंजन, नारायण लाल और ताहिर को आवाज देकर बुलाया. फिर मैंने अचेत व्यक्ति को नीचे सड़क पर लेटाया. इसके बाद कॉन्स्टेबल निरंजन ने सीपीआर देना शुरू किया.
हार्ट की प्रॉब्लम से जूझ रहा था व्यक्ति
हेड कॉन्स्टेबल ने आगे बताया कि निरंजन और मैंने मिलकर करीब 2-3 मिनट तक उसकी छाती पर प्रेशर दिया. इसके बाद थोड़ी देर में उसकी तबीयत ठीक हुई. फिर दूसरे साथी नारायण की कार से उन्हें निजी हॉस्पिटल लेकर गए. वहां उन्हें एडमिट करवाया. इसके बाद हॉस्पिटल में परिजन भी आ गए.
साथ ही बातचीत करने पर पता लगा कि अचेत हुए व्यक्ति सुनील महावीर नगर विस्तार के रहने वाले है और युवती के पिता है. जो बेटी के साथ स्कूटी पर सीएडी की तरफ अपने घर जा रहे थे. युवती ने बताया कि उसके पिता को हार्ट की प्रॉब्लम है.
यह भी पढ़ें- पति की हत्या, शव के 15 टुकड़े... प्रेमी के साथ शिमला की ट्रिप; रूह कंपा देगी मेरठ मर्डर की ये कहानी